OMG 2: अक्षय कुमार स्टारर ओ माय गॉड 2 पर चलेगी सेंसर की कैंची! बोर्ड ने रिव्यू कमेटी के पास भेजी फिल्म

Simran Vaidya
Published on:

OMG 2: हिंदी सिनेमा जगत के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ की आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (ओएमजी 2) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही अक्षय कुमार अनेकों सुर्खियां बटोर रहे थे। फिल्म OMG 2 में खिलाड़ी कुमार अक्षय देवों के देव महादेव के रोल में दिखाई दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक फ़िल्में पीटने के बाद इस बार अक्षय कुमार को भगवान शंकर के किरदार में देखकर उनके फैंस बेहद ज्यादा खुश नजर आ रहें हैं। उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उससे ठीक एक महीने पहले 11 जुलाई को फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया था। इसी दौरान मीडिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है।

असल में, जब भी कोई मूवी रिलीज होती है तो उससे पहले सेंसर बोर्ड उस मूवी को देखती है, रिव्यू करती है और फिर फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिलता है। लेकिन मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई है।

रिव्यू कमेटी के पास भेजी गई फिल्म

 

वहीं सेंसर बोर्ड ने इस अक्षय कुमार स्टारर मूवी को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। अब इसमें क्या कोई परिवर्तन होगा। क्या फिल्म के दृश्यों पर सेंसर की कोई कैंची चलेगी। इसको लेकर अंतिम निर्णय रिव्यू कमेटी करेगी। सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया कि इसे फिल्म पर बैन नहीं कह सकते हैं। क्योंकि रिव्यू कमेटी पहले फिल्म को देखेगी उसके बाद ही कुछ फैसला लेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

आपको बता दें, OMG 2 वर्ष 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है। उस फिल्म को कई कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म पर हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत करने के प्रत्यारोप लगे थे। वहीं तक़रीबन 11 वर्षों बाद अक्षय उस फिल्म के सेकेंड भाग के साथ आ रहे हैं। फर्स्ट भाग में अक्षय ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था और दूसरे में भगवान शंकर के रोल में दिखने वाले हैं।

अक्षय कुमार की शानदार एंट्री ने फिर लूटी महफिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

लंबी-लंबी जटाएं, माथे पर भस्म और गंगा में डुबकी लगाकर अक्षय कुमार ने जबरदस्त एंट्री ली है। इस बीच भगवान की आस्था में डूबे पंकज त्रिपाठी के शीश पर हाथ रखते हुए जब अक्षय ने कहा: रख विश्वास तू है शिव का दास, पहले ही संवाद से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं इस 1 मिनट 26 सेकंड के टीजर में अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री ने महफिल में चार चांद लगा दिए। एक तरफ जहां फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार लंबी-लंबी जटाओं, शीश पर भस्म और गले में रुद्राक्ष पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं टीजर में अक्षय कुमार का बिल्कुल नया अंदाज दिखाई दिया।