श्रावण एवं भादौ माह में महाकाल भक्तों की व्यवस्था संभालेंगे अधिकारी

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने श्रावण एवं भादौ माह के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये श्रावण माह के प्रत्येक रविवार और सोमवार को अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

आदेश के तहत पार्किंग व्यवस्था में प्रथम शिफ्ट में प्रात: 4 बजे से दोपहर एक बजे तक महाप्रबंधक वृत्त-1 श्री मोहम्मद शमीम खान, राजस्व निरीक्षक श्री बंशीलाल पाटीदार और पटवारी श्री राहुल पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में दोपहर एक बजे से मन्दिर बन्द होने तक महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी, राजस्व निरीक्षक श्री मोहम्मद सादिक और पटवारी श्री पंकज कुमावत की ड्यूटी लगाई गई है। जूता स्टेण्ड एवं क्लॉकरूम की व्यवस्था हेतु प्रथम शिफ्ट में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग श्री हेमन्त कुमार तिवारी, पटवारी श्री विजेन्द्रसिंह जादौन और पटवारी श्री संजय पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में कार्यपालन यंत्री श्री एसके धारीवाल, पटवारी श्री राजेश वाघेला और पटवारी श्री करणसिंह नागर की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त क्षेत्रों की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम उज्जैन सिटी श्री संजीव साहू होंगे।

फेसिलिटी-1 से गेट-6 तक की व्यवस्था हेतु प्रथम शिफ्ट में नायब तहसीलदार श्री लोकेश चौहान, राजस्व निरीक्षक श्री आलोक चौरे और पटवारी श्री वीरेन्द्र मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार, राजस्व निरीक्षक श्री मदनलाल उईके और पटवारी श्री रवीन्द्र आंजना की ड्यूटी लगाई गई है। गेट-6 से कार्तिकेय मण्डप की व्यवस्था हेतु प्रथम शिफ्ट में नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका मिमरोट, राजस्व निरीक्षक श्री कमलाप्रसाद मेहरा और पटवारी श्री देवकरण जोशी की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में तहसीलदार कोठी महल श्री अनिरूद्ध मिश्रा, राजस्व निरीक्षक श्री नारायणसिंह निमंदिया और पटवारी श्री विशाल गेहलोत की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त क्षेत्रों की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र दांगी होंगे।

कार्तिकेय मण्डप से गणेश मण्डप और निकास तक की व्यवस्था हेतु प्रथम शिफ्ट में तहसीलदार श्री शिवराम कनाशे, राजस्व निरीक्षक श्री चंद्रशेखर जोशी, पटवारी श्री राजेश पाठक, राजस्व निरीक्षक श्री ताराचंद जैन और पटवारी श्री जगमोहन सिंह बघेल की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में प्रभारी तहसीलदार तराना सुश्री सोनम भगत, राजस्व निरीक्षक श्री मोतीलाल कटारा, पटवारी श्री पंकज रांका, राजस्व निरीक्षक श्री करमचंद डोडियार और पटवारी श्री चेतन मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त क्षेत्र की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्री जगदीश मेहरा होंगे।

गेट-4 के प्रभार हेतु महाप्रबंधक श्री जीवन कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक श्री मोहनलाल राठौर और पटवारी श्री इंदरसिंह आंजना को प्रथम शिफ्ट में दायित्व सौंपा गया है। द्वितीय शिफ्ट में सहायक पंजीयक श्री दौलतराम सहरिया, राजस्व निरीक्षक श्री कोमल चारेल और पटवारी श्री गौरव आंजना को गेट-4 का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार गेट-5 हेतु संयुक्त संचालक श्री सीएल पंथारी, राजस्व निरीक्षक श्री किशोरसिंह सिकरवार और पटवारी श्री विजेन्द्र दीक्षित को प्रथम शिफ्ट में दायित्व सौंपा गया है। द्वितीय शिफ्ट में संयुक्त संचालक कृषि श्री डीके पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक श्री बाबूलाल कटारिया और पटवारी श्री तेजकरण सिंह सिसौदिया को दायित्व सौंपा गया है। मन्दिर का बाहरी क्षेत्र और सम्पूर्ण महाराजवाड़ा में कार्यपालन यंत्री श्री कमल कुवाल की प्रथम शिफ्ट में और कार्यपालन यंत्री श्री राजेश श्रीवास्तव की द्वितीय शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। महाकाल घाटी, बड़ा गणेश व बाहरी क्षेत्र व्यवस्था हेतु पटवारी श्री वेदप्रकाश शर्मा और पटवारी श्री शैलेंद्रसिंह पंवार की प्रथम शिफ्ट में तथा पटवारी श्री गीतेश अग्रवाल और पटवारी श्री सरदारसिंह परमार की द्वितीय शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त क्षेत्रों की सम्पूर्ण व्यवस्था की प्रभारी एसडीएम कोठी महल सुश्री कल्याणी पाण्डेय होंगी।

आदेश के तहत सम्बन्धित अधिकारी रिलीविंग अधिकारी-कर्मचारी के आने तक अपना कर्त्तव्य स्थल नहीं छोडेंगे। सभी अधिकारी कर्त्तव्य स्थल पर पहुंचने और वापसी की जानकारी सम्बन्धित को देंगे तथा एडीएम श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी तथा कलेक्टर से सतत सम्पर्क में रहेंगे।