हनुमानजी तो खुश करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे मंगलकारी माना जाता है। मंगलवार हनुमान जी का ही दिन माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमानजी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। मंगलमूर्ति हनुमान को सिंदूर सबसे ज्यादा प्रिय है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान उपाय सिंदूर ही है। मान्यता है कि हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करने से वह जल्दी प्रसन्न होते है और भक्तों के सभी कष्ट दूर कर देते हैं। आप उन्हें सिंदूर चढ़ाकर नौकरी में आ रही परेशान और कर्ज से भी मुक्ति पा सकते है।
ये है सिंदूर चढाने के नियम
- मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करने से वह जल्दी प्रसन्न होते है।
- यदि मंगल बाधा दे रहा हो या कोई विशेष संकट हो, तो हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करना चाहिए।
- महिलाओं को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित नहीं करना चाहिए।
नौकरी में आ रही परेशानी तो ऐसे चढ़ाएं सिंदूर
- यदि आपकी नौकरी बार-बात छूट रही हो या फिर कुछ परेशानी आ रही हो तो सिंदूर का ऐसे प्रयोग करें।
- किसी भी मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में सिंदूर रखें।
- अब इस सिंदूर से एक सफ़ेद कागज़ पर स्वस्तिक बनाएं।
- इस कागज़ को अपने पास रखें। नौकरी की हर समस्या जल्द दूर होगी।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए सिंदूर का ऐसे करें प्रयोग
- सबसे पहले चमेली के तेल में सिंदूर मिलाएं।
- जितनी आपकी उम्र है, उतने पीपल के पत्ते ले लें।
- हर पत्ते पर “राम” लिखें।
- ये सभी पत्ते मंगलवार को हनुमान जी को अर्पित करें। कर्ज से जल्दी मुक्ति मिल जाएगी।
–