भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सोमवार की सुबह ओडिशा के चांदीपुर में बालासोर तट पर स्थित परीक्षण केंद्र में सफल परिक्षण हुआ। ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परिक्षण आज सुबह लगभग 10:30 मिनिट पर किया गया है। यह सफल परीक्षण ब्रह्मोस एरोस्पेस और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने संयुक्त रूप से किया।
Via
ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परिक्षण नै माह में भी किया गया था। उस दौरान रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ब्रह्मोस मिसाइल की आयुसीमा 10 से 15 साल तक बढ़ाने के बाद परीक्षण किया था।
Supersonic cruise missile BrahMos was test fired at 10.18 am from Odisha's Chandipur range launch pad.
— ANI (@ANI) July 16, 2018