इंदौर : इंदौर की विभिन्न कॉलोनियों को नियमित किये जाने की कार्यवाही चल रही है। इस संबंध में 6 कॉलोनियों को नियमित करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर द्वारा आपत्तियां आमंत्रित की गई है।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर घनश्याम धनगर ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं/व्यक्ति आपत्ति होने पर आगामी एक सितम्बर 2023 तक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर के कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक 204 में स्थित न्यायालय में स्वंय अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम खजराना की अली कॉलोनी (अहिल्या गृह निर्माण सहकारी संस्था) के सर्वे नंबर 328/1/1 का कुल रकबा 6.11 एकड़, वैभव नगर मेन (हरियाण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था) के सर्वे नंबर 1179 तथा 1417 का कुल रकबा 16.42 हेकटेयर, चेतन नगर सेक्टर-बी (हरियाण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था) के सर्वे नंबर 1179 तथा 1417 का कुल रकबा 16.42 हेक्टेयर, ग्राम खजराना की वैभव नगर एक्सटेशन (नौलखा नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था) का सर्वे नंबर 1408, 1409, 1410, 1411, 1412, 1413, 1414, 1415, 1416, 1418, 790, 791, 813, 1266, 1267, 1270, 1271, 1272, 1273, 1298, 790/1445, 790/1483, 1272/1484, 1274/1522 का कुल रकबा 19.059 हेक्टेयर, ग्राम पिपल्याहाना की उदय नगर इनफारमल सेक्टर (ब्रजेश्वरी को ऑपरेटिव सोसायटी) के सर्वे 549/2, 588, 574, 576, 577, 578, 549/1, 329/2, 328, 330/2, 331/2, 589/1, 591, 590, 490/2, 483, 490/1 का कुल रकबा 22.218 हेक्टेयर तथा ग्राम मुसाखेड़ एज्युकेषनिष्ट कॉलोनी (एज्युकेषनिष्ट को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी) के सर्वे नंबर 5/1 तथा 5/2 का कुल रकबा 0.813 हेक्टेयर को नियमित करने की कार्यवाही प्रचलित है।