OBC Post Matric Scholarship Big Update: MP Scholarship Portal 2.0 पर सभी Students को करना होगा ये बदलाव

Share on:

पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति(OBC Post Matric Scholarship) हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृति पोर्टल 2.0(MP Scholarship Portal 2.0) पर शैक्षणिक सत्र 2021-22(academic session 2021-22) के विद्यार्थियो के लिये ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन करने हेतु निकट भविष्य में निर्माणाधीन नए एमपीटास सॉफ्टवेयर(mptas software) के माध्यम से लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियो को स्वयं का प्रोफाईल पंजीकरण होना आवश्यक(Students need to register their own profile) होगा।

विद्यार्थी अपना प्रोफाईल पंजीकरण(Profile registration) हेतु आधार कार्ड में पूर्ण डाटा यथा सही नाम पूर्ण जन्म दिनांक प्रारूप में, आधार से मो. नंबर लिंक यथा संभव डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी एवं समग्र सदस्य आईडी, विद्यार्थी के छात्रवृति आवेदन मे दर्ज बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो, समग्र डाटावेस में विद्यार्थी के परिवार मुखिया से संबंध, लिंग, पूर्ण जन्म दिनांक प्रारूप में, जाति- उपजाति, माता-पिता का नाम आदि अद्यतन होना आवश्यक है।

must read: राहुल गांधी पर बरसे कानून मंत्री, कहा- खुद को भारत का राजा समझते हैं आप!

आगामी आदेश तक विद्यार्थी एमपीटास सॉफ्टवेयर(mptas software) के माध्यम से आवेदन करने के लिये उक्त दस्तावेजो की तैयारी पूर्ण कर रखे। दस्तावेजो के अभाव में यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृति आवेदन करने से वंचित रहता है तो इसका समस्त जवाबदारी स्वयं विद्यार्थी होगा।