पिछड़े वर्ग को 52% आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव

Pinal Patidar
Published on:

दिनांक 28 जुलाई 2021 प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राष्ट्रीय सचिव ओबीसी इंजी. दिनेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार वर्तमान में मप्र में लगभग 50% आबादी अन्यपिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की निवासरत है, साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुखिया भी ओबीसी वर्ग से ही संबंध रखते है समान परिस्थितियों के बाबजूद भी ओबीसी वर्ग के युवाओ और छात्र- छात्राओं के हितों पर सत्ता प्रशासन में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों और उच्च न्यायालय में बैठे जातिवादी मानसिकता के न्यायाधीशों द्वारा लगातार कुठाराघात हो रहा है। प्रदेश के एक बहुत बड़े तबके, लगभग आधी जनसंख्या वाले वर्ग के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों का हनन हो रहा है।अतः ओबीसी महासभा(रजि.) संगठन सहित प्रदेश के समस्त ओबीसी वर्ग के जनसामान्य के प्रतिनिधि संगठन, सामाजिक संगठन आपके निवेदन करते है कि-

1. केंद्र सरकार द्वारा NEET प्रवेश परीक्षा में केंद्र द्वारा भरी जाने वाली राज्य कोटे की सीट में ओबीसी आरक्षण नही लागू किया जा रहा है जिससे सैकड़ों ओबीसी के छात्र MBBS, BDS सहित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम MD/MS/MDS में प्रवेश से वंचित हों रहे है। अतः राज्य पूलिंग कोटे की सीटों में ओबीसी आरक्षण तत्काल बहाल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

2. बर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में जातिगत जनगणना करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

3. माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में आरक्षण संबंधित लंबित विभिन्न याचिकाओं में जातिवादी मानसिकता से ग्रसित न्यायाधीश द्वारा 10% सवर्ण आरक्षण(EWS) को यथावत रखा गया तथा ओबीसी के 27% आरक्षण को लागू नही कर 13% आरक्षण रिजर्व रखने के अन्यायपूर्ण आदेश दिनाँक 13 जुलाई 21 को पारित कर ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ छलावा किया गया है। उक्त आदेश के विरुद्ध निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा सत्र में एक अध्यादेश पारित कर हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर ओबीसी के 27% आरक्षण को लागू करवाने का कष्ट करें।

4. MPPSC/ शिक्षक पात्रता भर्ती एवं अन्य परीक्षाओं में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण लागू कराने का कष्ट करें।
5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की CHO भर्ती में 27% की जगह 6% आरक्षण दिया गया है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र की संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबित करने का कष्ट करें।

6. भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग (OBC) को प्रत्येक स्तर पर (प्रदेश से लेकर गांव एवं
सड़क से लेकर सदन तक) तक जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व (हिस्सेदारी) सुनिश्चित करे।

7. ओबीसी वर्ग में लागू असंवैधानिक क्रीमीलेयर बाध्यता को समाप्त करने हेतु विधानसभा में विधेयक अथवा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।

8. ओबीसी वर्ग के छात्रों की छात्रवृति राशि में लगातार कटौती की जा रही है। छात्रों को वाजिब छात्रवृत्ति दिलवाने हेतु कड़े निर्देश जारी करने तथा मप्र शासन के छात्रवृत्ति नियमो की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

09. विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशो द्वारा आरक्षित वर्ग के हितों के विरुद्ध दिए जाने वाले निर्णयो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जातिवादी मानसिकता के जजो के विरुद्ध महाभियोग चलाने हेतु और न्यायपालिका में आरक्षण लागू करने एवं “राज्य न्यायालयीन सेवा परीक्षा” आयोजित कर हाईकोर्ट में जजो की नियुक्ति करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

10. मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्रों मे ओबीसी आरक्षण लागू किये जाने का कष्ट करें।

11. मध्यप्रदेश आरक्षण अधिनियम और तत्सम्बन्धी नियमो को संविधान की 9 वी अनुसूची में डालने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने का कष्ट करें।

ओबीसी महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया है कि ओबीसी वर्ग के शिक्षित छात्रों, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सदियों से शोषित, वंचित, किसान वर्ग, बेरोजगार, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़े ओबीसी वर्ग के हक अधिकार की रक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

नोट- ओबीसी समाज के हक अधिकारों के रक्षार्थ निम्न सामाजिक संगठनों एवं पार्टियों ने ओबीसी महासभा(रजि.) द्वारा किये गये जनआंदोलन को समर्थन दिया है।

मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन
भीम आर्मी
सरदार सेना
समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना मध्यप्रदेश
पिछड़ा समाज क्रांति सेना
आजाद समाज पार्टी कांशीराम
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन मध्यप्रदेश
ओबीसी एस टी एस सी एकता मंच मध्यप्रदेश
भीम आर्मी भारत एकता मिशन
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा
वीर अहीर निर्माण सेना
प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्यप्रदेश भोपाल
राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग अधिकार संगठन
युवा मौर्यवंशी स्वाभिमान समिति
एक्सपोज़ पार्टी ऑफ इंडिया
अंतराष्ट्रीय बौद्धिस्ट भीम सेना
पिछड़ावर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा मध्यप्रदेश
भारतीय जन सम्मान पार्टी
लोक सुरक्षा पार्टी मध्यप्रदेश
सेन समाज विकास संगठन
भारतीय सेन सेना मध्यप्रदेश
ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया
सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय
राष्ट्रीय समानता दल
राजमाता अहिल्याबाई होल्कर सेना भारत
राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत मध्य प्रदेश
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा
अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा मध्यप्रदेश
अम्बेडकर पेरियार मिश
अखिल भारतीय पाल महासभा
कर्ण राजपूत समाज इन्दोर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज
लवकुश सेना
प्रांतीय नामदेव छिपा महासभा मध्यप्रदेश
जन अधिकार पार्टी
अखिल भारतीय कर्ण समाज
राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग संघ मध्यप्रदेश
भारतीय वीर दल
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच भारत
मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन
मीनेष सेवा संगठन
बाबू जी जंडेल विधायक श्योपुर
सचिन जी बिरला विधायक बड़वाह
मध्यप्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा
कूर्मवंशी समाज विकास संगठन
तेली पिछड़ा वैश्य महासभा
एक्टिव युवा कुशवाहा महासभा
पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ
मेघवाल समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश
संजय उइके विधायक बेहर विधानसभा बालाघाट
बहुजन यूथ्स एन्ड स्टूडेंट फ्रंट मध्यप्रदेश
कुर्मी किसान कल्याण समिति
फुले ब्रिगेड टीम श्योपुर
राजपूत लोधी सेना
यादव महासभा मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय ओबीसी महासभा
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिला श्योपुर
लोधी सेना
शेफर्ड टाइगर फ़ोर्स इंडिया श्री विश्वकर्मा सेना
यादव समाज यदुवंशी संगठन
भारतीय बैरवा महासभा जिला श्योपुर
इंकलाब विकास दल
लोधी सेना बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय यादव महासभा मध्य प्रदेश
मप्र कुर्मी छत्रिय समाज
विश्वकर्मा सेना
यादव महासभा मध्य प्रदेश
युवा गुर्जर महासभा मध्य प्रदेश
पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (PS-5) मध्यप्रदेश
भारतीय वीर दल
भीम आर्मी सेना मध्य प्रदेश
मीणा समाज संगठन भोपाल
मिनेश सेवा संगठन श्योपुर मध्य प्रदेश जायसवाल महासभा
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ मध्य प्रदेश (नाजी)
राष्ट्रीय नाई महासभा
अखिल भारतीय चौरसिया महासभा
राठौर एकता मंच मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय समानता दल मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय धाकड़ सेना
कुम्हार महामंच भारत
मध्यप्रदेश रजक महासभा
संत सिंगाजी गवली समाज युवा संगठन मध्य प्रदेश
रेवा गुर्जर महासभा
भारतीय सोनी समाज मध्य प्रदेश
डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन
अखिल भारतीय बैरवा महासभा
राष्ट्रीय रावत समाज
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा
यादव समाज (यदुवंशी) संगठन
राजपूत लोधी सेना
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा मध्य प्रदेश
बाथम समाज संगठन मध्य प्रदेश
किरार महासभा मध्य प्रदेश
त्यागी समाज संगठन भोपाल
गिरी-गोस्वामी महासंघ मप्र
कर्पूरी ठाकुर यूथ ब्रिगेड
भारतीय सेन समाज
1842-1857 क्रांति शोध संस्थान
शिक्षक भर्ती उत्तीर्ण अभ्यर्थी
राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी
भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव सेवा समिति
ओम जी पटेल खातेगांव (INC)
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड़ मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा
जननायक कर्पूरी विचार मंच
महात्मा फुले समता परिषद
ऑल इंडिया एससी एसटी परिसंघ
एससी एसटी छात्र संघ (अजाक्स)