पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमयन ने 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की ओर से 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले विलियमसन महज तीसरे बल्लेबाज हैं। इनके पहले रोस टेलर और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने एक अन्य रिकॉर्ड में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।
सबसे कम पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में विलियमसन ने पोंटिंग और मियांदाद को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों ही स्टार बल्लेबाज़ों ने 145 टेस्ट पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं केन विलियमसन ने 144वीं पारी में यह कारनामा किया।