मां-बाप की इज्जत मिट्टी में मिला रही Nysa Devagn, पार्टी में नशे में हुई टल्ली, कार तक पहुंचने में लड़खड़ाए कदम, देखें वायरल वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी Nysa Devagn अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल होते देखी गई है। उनकी हर तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाती हैं। यहां ऐसा ही एक वीडियो पैपराजी के कैमरे में कैद हो चुका है जिसमें Nysa अपने दोस्तों की पार्टी के बीच लड़खड़ाती हुई चाल से चलती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को देख कई लोग तो अजय देवगन और काजोल पर अपने प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं। जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो Nysa के क्लोज फ्रेंड की पार्टी के समय का हैं।

नीसा देवगन का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में Nysa पहले तो ट्रांसफॉर्मेशन ड्रेस से ट्रोल हुई। जिसमें वो काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं। Nysa ने पीच कलर की मिनी ड्रेस पहनी है और उनके इस बोल्ड लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। नीसा का यह वीडियो पैपराजो वीरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो देखकर लोग तरह तरह कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी राय भी सामने रख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में Nysa नशे में कुछ ज्यादा ही धुत नजर आ रही है क्योंकि जिस समय वो पिछले गेट से बाहर निकलती है तो लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है। जिससे कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि Nysa ने ड्रिंक कर रखी है।

Also Read – Optical Illusion: बूझो तो जानें! क्या आप भी खोज पाएंगे इस तस्वीर में छिपे 5 अंतर, ढूंढने वाला कहलाएगा जिनियस

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Nysa देवगन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम युग देवगन है। अजय देवगन और काजोल की बेटी Nysa देवगन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। नीसा अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट की जाती हैं। अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें Nysa के पैर लड़खड़ाते हुए दिखे।

Nysa देवगन का वीडियो वायरल

हाल ही में उन्होंने कई बी-टाउन एक्टर्स और सेलिब्रिटी किड्स के साथ एक पिंक शॉर्ट ड्रेस में एक रेस्तरां में पार्टी की। जिसमें आर्यन खान और सुहाना खान, शनाया कपूर, अनन्या पांडे समेत कई स्टार किड्स ने अपनी शिरकत दी। इस दौरान Nysa का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह पार्टी करके अपनी गाड़ी में बैठ रही हैं। ट्रोलर्स Nysa का यह वीडियो देख उन्हें ड्रंक बता रहे हैं।

फैंस ने उड़ाया बुरी तरह मजाक

कुछ वीडियो को किया सोशल मीडिया से डिलीट

 

वीडियो सामने आने के बाद जहां एक ओर फैंस Nysa की स्कीन के कलर को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ अन्य यूजर्स उन्हें नशे में धुत बता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘माय गॉड, ये नशे में लग रही है, सस्ते नशे’। एक अन्य यूजर ने अजय और काजोल की परवरिश पर कई सवाल खड़े किए और लिखा, ‘बाप के पैसे पे ऐश’। एक ने लिखा, ‘मां बाप रिसेप्शन में, बच्चे बस्तियां में…वाह क्या सीन है…।

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी Nysa

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी नीसा

Nysa उन स्टार किड्स में से हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीसा फिलहाल अपनी स्टडी में फोकस कर रही हैं। अजय देवगन ने उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था कि, Nysa स्वयं फैसला करेंगी कि उनको अपने करियर में आगे क्या करना है।