एन वी रमना ने सभी 9 जजों को सुप्रीम कोर्ट के लिए एलिवेट किए जाने का लिया निर्णय

Pinal Patidar
Published on:

केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme court collegium) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 9 नाम भेजे गए थे। वहीं अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना ने अपनी पहली कोलेजियम में चीफ जस्टिस ऑफ सिक्किम जस्टिस जे के माहेश्वरी सहित 8 अन्य जजेज़ को सुप्रीम कोर्ट के लिए एलिवेट किए जाने का निर्णय लिया।

वहीं इस निर्णय को पी एम ओ द्वारा कल सहमति के साथ ही राष्ट्रपति महोदय की और अदेशार्थ अग्रेषित कर दिया है। वहीं आपको बता दें मंगलवार को राष्ट्रपति भवन से विधिवत अधिसूचना जारी होने के साथ ही 9 नए एलिवेटेड जजेज़ का शपथ विधि समारोह आयोजित किये जाने की पूरी संभावना हैं।

वहीं रविवार और जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण शपथ विधि समारोह पहले भी आयोजित किया जा सकता है। वहीं बता दें ऐसा भी माना जा रहा हैं कि 2 सितंबर 2021 को जस्टिस हिमा कोहली 62 वर्ष पूरे कर रही है। हाइकोर्ट जज की रिटायमेंट की उम्र 62 वर्ष तय है वही सुप्रीम कोर्ट जज की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है। इसीलिए यह तय माना जा रहा है कि 1 सितंबर के पूर्व शपथ विधि समारोह सम्पन्न हो जाएगा।

17 अगस्त को हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में 2021 में निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों/न्यायाधीशों को पदोन्नत करने की सिफारिश की गई है। उच्च न्यायालय और बार सदस्य, उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में:

न्यायमूर्ति ए.एस. ओका, मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, मुख्य न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय

डीएक्स, सिक्किम उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति हिमा कोहली, मुख्य न्यायाधीश, तेलंगाना उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना, न्यायाधीश, कर्नाटक उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति सी.टी. रविकुमार, न्यायाधीश, केरल उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश, न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी, न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय, और

पी.एस. नरसिम्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता