‘जय श्री राम’ के नारे को लेकर बोली नुसरत- राम का नाम गले लगाकर बोले, दबाकर नहीं

Share on:

नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस है। वह आए दिन सोशल मीडिया सुर्ख़ियों में बनी हुई रहती है। इस वक्त वह अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम के चलते जयश्री राम के नारे लगाए गए। जिसके बाद गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

Nusrat Jahan, Nusrat Jahan speaks on Jai Sri Ram sloganeering incident, West Bangal, KolKata, Mamata Banerjee, Nusrat Jahan Tweet, Social Media, Viral Tweet, News18, Network 18, नुसरत जहां, नुसरत जहां का ट्वीट

इस बात को लेकर कहा ममता दीदी ने आपत्ति जताई है वहीँ अब टीएमसी सांसद नुसरत ने भी अपना बयान देते हुए नाराजगी जताई है। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया हैं। जिसके जरिये उन्होंने अपना ग़ुस्सा जाहिर किया हैं। बता दे, नुसरत ने लिखा है राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की सख्ती से आलोचना करती हूं।

जानकारी के अनुसार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंति के उपलक्ष्य में हो रहे एक सरकारी कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ के नारे लगे, जिसके बाद से बंगाल की राजनीति में यह मुद्दा गर्म हो गया है। इसको लेकर ही नुसरत ने ये ट्वीट किया है। बता दे, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों ने जय श्रीराम और भारत माता के नारे लगाने शुरू कर दिए।