बंगाली एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से सासंद नुसरत जहां ने कुछ दिनों पहले ही बेटे को जन्म दिया है। लेकिन ये बेटा किसका था उसको लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके बाद हाल ही में इसको लेकर खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले मां बनी नुसरत के बेटे के जन्म प्रमाण पत्र पर कथित साथी बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता का नाम पिता के तौर पर लिखा हुआ है।
बता दे, पहले एक्ट्रेस ने बेटे के पिता का नाम बताने से इंकार कर दिया था। ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे थे कि इसका पिता कौन है। क्योंकि बच्चे से पहले ही नुसरत अपने पति निखिल जैन से अलग होने की घोषणा कर चुकी हैं। नुसरत ने अपनी शादी को ‘अवैध’ करार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नुसरत जहां के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में बच्चे का नाम यिशान दासगुप्ता लिखा गया है। दरअसल, पिता के नाम वाली जगह पर देबशीष दासगुप्ता लिखा गया है। जबकि नुसरत जहां के पति निखिल जैन है। लेकिन इन दिनों दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस यिशान दासगुप्ता के साथ ही रह रही है। गौरतलब है कि डिलेवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नुसरत के बच्चे को यश ने ही गोद में ले रखा था।
बता दे, नुसरत जहां ने अपने बेटे के पिता का खुलासा करते हुए कहा, मुझे लगता है कि ये गलत सवाल है और यह एक महिला के चरित्र को लेकर गलत नजरिया दर्शाता है, पिता कौन है? पिता को पता है कि बेटे का बाप कौन है? हम जानते हैं कि ये पल हमारे लिए बेहद खास है और हम अच्छा समय गुजार रहे हैं। मैं और यश बेहद खुश हैं।