इंदौर (Indore News) : इंदौर स्मार्ट सिटी में शिशुओं बच्चों और उनकी देखभालकर्ता के लिए एक सुरक्षित हरित और मनोहर शहर बनाने हेतु नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज के तहत केंद्रीय समूह चर्चा का 8 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे साउथ तुकोगंज राजमोहल्ला गार्डन में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा इस अवसर पर श्री गुप्ता द्वारा एवं अन्य द्वारा पौधरोपण भी किया जाएगा। इसके साथ शिशुओं और बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता एवं देखभाल कर्ताओं के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया है।
इंदौर स्मार्ट सिटी में मेरे सपनों का शहर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित किया है यह आयोजन डब्ल्यू आर आई इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है यह चैलेंज 3 वर्ष की एक पहले जिसका लक्ष्य सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बच्चों के लिए अनुकूल अड़ोस पड़ोस बनाने को सहयोग देना है सार्वजनिक स्थान परिवहन और सेवाओं तथा पहुंच में अड़ोस पड़ोस के स्तर पर वह बदलाव लाएंगे जिन से छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को संभव बनाया जा सके। इंदौर चयनित 25 शहरों में से एक है जो पायलट प्रोजेक्ट कार्यान्वित करेगा।