भाजपा को झटका, सांसद कीर्ति आजाद ने थामा कांग्रेस का दामन
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद और आतंकी कामरान ढेर
वीर शहीद अमर रहे की गूंज के साथ मेजर चित्रेश की निकली अंतिम यात्रा
पुलवामा से फिर बुरी खबर, मुठभेड़ में 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद
सुन्दरता में नुपुर सेनन अपनी बहन कृति से कम नहीं है
Posted on: 08 Jun 2018 07:02 by Mohit Devkar
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अदा और खुबसूरत एक्टिंग के लिए तो पोपुलर तो है ही साथ ही उनकी स्माइल और क्यूटनेस वाली आदाओं पर तो देशभर में काफी दीवाने है. कृति कई बार किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है.
कृति जितनी खुबसूरत उतनी ही नुपुर भी है. नुपुर की क्यूटनेस और मासूमियत लोगो को दीवाना बना रही है. नुपुर अपनी सुन्दरता और अदाओं के अलावा एक भट अच्छी एक्टर और सिंगर भी है.
नूपुर अक्सर फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और वे हर पहनावे में बेहद खूबसूरत लगती हैं उनकी तस्वीरें देखकर लगता है उन्हें इंडो-वेस्टर्न स्टाइल काफी पसंद है.
एक्टिंग में करियर बनाने के लिए नूपुर इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं. वे पुडुचेरी के आदिशक्ति में एक्टिंग कोर्स कर रही हैं. बस यही नहीं वे रोज जिम और डांस क्लास भी जाती हैं.