Numerology : ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग, जानिए कैसा रहेगा दिन

Pinal Patidar
Published on:
Numerology

Numerology : अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है।

Numerology

इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

Numerology

अंक 1
आज आपके लिए गंभीरता से मेहनत करने का दिन है।आप काफी लम्बे समय से लटक रहा एक काम संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे।इससे आपके अफसर प्रभावित होंगे।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- काला

अंक 2
आज का दिन उनके लिए अच्छा है जो की निर्माण के व्यवसाय से जुड़े है। आज के दिन आपको जाँच परख कर निवेश करना है क्योंकि ये अवसर लघु समय के लिए है।
शुभ अंक- 21
शुभ रंग-खाकी

अंक 3
आज आप पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की भी नजर पड़ेगी और इस बात का आपके भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा। पार्टी करते हुए भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना न भूलें।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-सफेद

अंक 4
अगर आप अपने लिए घर खरीदने की सोच रहे है तो आपको अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है। अपने इस चीज़ के लिए जो वित्तीय रणनीति बनाई थी उनका फल अब आपको मिल सकता है।
शुभ अंक- 24
शुभ रंग-गहरा  लाल

अंक 5
आप आज होने वाली घटनाओं के कारण और कई तरह की उल्टी-सीधी सूचनाओं के कारण खुद को उलझन में फंसा हुआ अनुभव करेंगे।इस समय आपका सही मार्गदर्शन आपके मन की आवाज ही कर सकती है।
शुभ अंक- 18
शुभ रंग-नीला

अंक 6
आप अपने माता पिता या बहन भाइयों के साथ भी समय बिता सकते हैं।आज का दिन काम और कार्य क्षेत्र के हिसाब से काफी हद तक शांत रहेगा।
शुभ अंक- 11
शुभ रंग-समुद्री हरा

अंक 7
अपने मन की सुनें। इससे आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा और आप उस दिशा में आगे बढ़ पायेंगे जिस दिशा में आप बढ़ना चाहते हैं।
शुभ अंक- 38
शुभ रंग-नारंगी

अंक 8
आप अपने आस पास बदलाव लाने के लिए उत्साह से भरे हैं। लेकिन आपके लिए शांति से बैठकर यह सोचना अच्छा रहेगा कि आपको बदलाव की जरुरत है या नहीं।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग-बैंगनी

अंक 9
आपको अपने हास्य क्षमता को जागृत करना होगा ताकि आपका कार्य क्षेत्र में एक अच्छे माहौल का निर्माण हो सके जिससे कि आप आराम से अपने कार्य को कर सके।
शुभ अंक- 23
शुभ रंग-गुलाबी