Numerology 13 July : चलिए जानते हैं आज 13 जुलाई दिन गुरूवार को अंक ज्योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहने वाला है। आज आपके सोचे समझे हुए सभी काम पूरे होंगे। वहीं यदि आपने किसी के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस प्रारंभ किया हैं तो यह बिजनेस और आगे बढ़ने के आसार हैं। आप आपके बढ़ते व्यापार कारोबार के चलते सब जगह अपनी एक अलग इज्जत बना पाएंगे। क्योंकि यह पार्टनरशिप आगे जाकर आपके धन आगमन के योग बनाएगी। वहीं आप लाइफ पार्टनर के साथ एक रोमांचित भरा दिन गुजरेगा और धन की बारिश के नए रस्ते खुलते नजर आएंगे।
मूलांक 5
मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज दिन बेहद उत्तम रहने वाला है। साथ ही आप आज अपनी समझदारी के चलते आप आज कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं। साथ ही धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। वहीं आपको कहीं से अकस्मात धन की प्राप्ति होगी। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ आज प्यार भरा दिन गुजरेगा। लाइफ पार्टनर के साथ आज का दिन प्रेमपूर्वक बीतेगा और लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं।
मूलांक 7
मूलांक 7 वाले जातकों का आज का दिन काफी ज्यादा खुशनुमा रहने वाला हैं। बिजनेस से जुड़े कार्यों को आप आज बड़ी ही चतुराई से पूरा करेंगे, जो आपके आने वाले समय के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। धन के मामले में दिन आपके पक्ष में जो काम इ हाथ लगाएंगे उसमें सफलता हासिल होगी। परिवार की बात करें तो फैमिली के मेंबर्स में स्नेह और लगाव बढ़ेगा। आज आप अपने प्रेम का इजहार भी कर सकते हैं।