Numerology 7 May: इन मूलांक वाले जातकों की करियर संबंधी समस्याएं होगी समाप्त, विदेश यात्रा का बन रहा योग, छात्रों को मिलेंगे शुभ परिणाम

Simran Vaidya
Published on:

Ank Jyotish, 7 May 2023: आज 7 मई दिन रविवार को अंक ज्‍योतिष के द्वारा इन 3 मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा। इन मूलांक वाले जातकों की व्यवसाय से जुड़ी तमाम समस्याएं जल्द होगी खत्म। साथ ही साथ विदेश यात्रा का बन रहा प्रबल योग, छात्रों को मिलेंगे मिलेंगे शुभ परिणाम। शिक्षा के क्षेत्र में होगी उन्नति। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish)। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)

Mulank 2 Jyotish 29 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले समाज  में पाएंगे मान सम्मान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन - ank jyotish mulank 2 for  29 March 2023 numerology prediction

मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन कुछ काफी सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आपके द्धारा किया गया प्रत्येक कार्य ही शुभ फल ही देगा। आज आप धन संबंधी लें दें सोच विचार करके ही करें अन्यथा आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसके कारण आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता हैं। आज आपके व्यापार से जुड़ी हर एक समस्या आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेंगे। आप आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती हैं। जिससे आपके परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा। आज आप अपने लाइफ पार्टनर संग कोई समस्या शेयर करेंगे। जिसमे वो आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 4 (जन्म तिथि 4,13,22,31)

Mulank 4 Jyotish 5 May 2023 Numerology Prediction: जानिए मूलांक 4 वालों का  कैसा रहेगा दिन - Ank jyotish mulank 4 for 5 May 2023 numerology prediction  number four today check your lucky colors chandra grahan 2023 tlifdn ...

मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा खास रहने वाला हैं। आज इन मूलांक वालो के सोचे समझे सभी कार्य पूर्ण होंगे। आज आपके बिजनेस के लिए नए मार्ग खुलेंगे और यह द्वार आपके नाम और शोहरत दोनों में बेहतरीन सिद्ध होंगे। इसी के साथ समाज में आज आपका रुतबा भी बढ़ेगा। लंबे समय से रुका हुआ धन आपको पुनः वापस मिलेगा। आज आप अपना अतिरिक्त समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करेंगे। इन मूलांक के छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलने के भी योग बन रहे हैं।

मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26)

Mulank 8 Jyotish 02 august 2022 Numerology Prediction: मूलांक 8 वालों की  कारोबार में ग्रोथ बनी रहेगी, जानें अपना लकी नंबर - ank jyotish mulank 8 for  02 august 2022 numerology prediction

 

मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आज आपके सारे रुके कार्य पूर्ण होंगे। आज आपके मान-सम्मान में काफी ज्यादा वृद्धि होगी। आज मूलांक 8 वालों के लिए शादी के प्रबल योग बन रहे हैं। आज किसी से भी बात करें, चाहें अपने वर्क प्लेस पर या फैमिली मेंबर संग तो अपनी वाणी पर थोड़ा सा नियंत्रण जरूर रखें। आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं जिसके साथ ही आज आपको आपके मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो एक बार जरूर कोशिश करें, क्योंकि आज का दिन आपके पक्ष में हैं।