Numerology 5 June: इन मूलांक वाले जातकों की धार्मिक कार्यों में बढ़ेगी रूचि, करियर में मिलेगी जबरदस्त सफलता, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 5 June: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग अंक ज्योतिष के विषय में भी जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज के मूलांकों में कही का नंबर तो निहित नहीं हैं। आज यानी 5 जून दिन सोमवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 1

मूलांक 1: महीने की 01, 10, 19 व 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है। यह सूर्य का अंक है। इस जन्मांक वाले जातक आदर्शवादी और प्रखर होते हैं। अग्रिम पंक्ति में स्थान के अभिलाषी होते हैं। सच्चे प्रेमी होते हैं। साथी से अपेक्षा रखते हैं कि वह सारी बात माने। इन्हें प्रेम जताना थोड़ा कम आता है। इन्हें 4 व 5 मूलांक वालों से शादी करने से बचना चाहिए जबकि 2, 3 और 7 मूलांक वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 

मूलांक 1 वाले जातकों को आज का दिन बहुत अधिक लाभ देगा। इन लोगों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा। आपके उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संबंध बनेंगे। आप अपनी बुद्धिमत्‍ता और वाणी के दम पर कई काम बना लेंगे। यह समय धन लाभ भी कराएगा। आपको अचानक पैसा मिल सकता है और आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। सेहत बेहतर होगी, ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। करियर में मिलेगी जबरदस्त सफलता।

मूलांक 3

मूलांक 3: महीने की 03, 12, 21 व 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। यह गुरु का अंक है। इस जन्मांक वाले लोग सबका ख्याल रखने वाले और अनुशासन प्रिय होते हैं। परिवार में इनका अच्छा प्रभाव रहता है। बड़ों से भी अपनी बात मनवाना जानते हैं। स्वाभिमानी और संस्कारी होते हैं। इन्हें 3 और 8 अंक वालों से शादी से बचना चाहिए। 6 और 9 जन्मांक वाले लोग इनके लिए अधिक शुभ होते हैं।

 

मूलांक 3 वाले जातकों को कई प्रकार से लाभ देगा। आपकी किस्‍मत चमक जाएगी। हर काम में सफलता मिलेगी। घर में कोई धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है। आपकी कोई बड़ी इच्‍छा या सपना पूरा हो सकता है। आर्थिक लाभ होगा, जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. बल्कि कहीं से अचानक ढेर सारा धन भी मिल सकता है। आपके पास आज चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा।

मूलांक 5

महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इस जन्मांक के लोग व्यवहार कुशल, अच्छे संप्रेषक और खुली सोच वाले होते हैं। सामाजिक कार्यां में रुचि रखते हैं। इन्हें साथी का बनना संवरना भाता है। ये लोग खुलकर खर्च करने वाले और अच्छे अभिभावक होते हैं। इन्हें 1 अंक वालों से विवाह से बचना चाहिए। 3 और 8 अंक वालों से बेहतर बनती है।

 

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया हैं। पुरानी चली आ रही तमाम समस्‍याओं से निजात मिलेगी। संतान संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है। अचानक कहीं से पैसा मिलने से आपकी कोई बड़ी समस्‍या हल हो सकती है। पार्टनर से लाभ होगा। जीवनसाथी की तरक्‍की हो सकती है। आज आपकी धार्मिक कार्यों में बढ़ेगी रूचि।