Numerology 5 August : इन मूलांक वाले जातकों की पुराने मित्रों से होगी मुलाकात, दफ्तर में रहेगा खुशी का माहौल, बिजनेस में बनेंगे उन्नति के योग

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 5 August : नए महीने की शुरुआत के साथ ही हम देखेंगे की वो कौनसे मूलांक हैं जिनका ये महीना पूरा अच्छा बीतने वाला हैं। जिसके बाद हम इस महीने में क्या नया और अच्छा होने वाला हैं इस विषय में जानेंगे। आज हम देखेंगे 5 अगस्त दिन शनिवार का अंक ज्‍योतिष, जिसके द्वारा आप जानेंगे इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को अपार धन लाभ होने के साथ ही करियर में भी मिलेगी बड़ी सफलता। प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों को ज्ञान बढ़ाने पर अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के साथ ही अच्छे लोगों की संगत में रहना होगा। लव लाइफ अच्छी रहेगी। घर-परिवार में सुख-समृद्धि आएगी और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन पहले से अच्छी रहेगी। सह ही साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन। आज आपके रोजगार के सभी बंद रास्ते खुलेंगे। दफ्तर या ऑफिस के काम में आपको सहभागी की सहायता से समय से व आसानी से काम पूरा हो जाएगा। मूलांक 5 वाले जातक बिजनेस से जुड़े हैं तो आज आपको कोई बड़ी उपाधि जरूर प्राप्त हो सकती हैं।किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता हैं। कठिन परिश्रम से मिलेगा जबरदस्त लाभ।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को विदेश यात्रा पर जाने का प्रस्ताव मिल सकता हैं। वहीं इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में प्रसन्नता की आएगी बहार। साथ ही इस विदेश यात्रा के चलते आपकी आपकी इनकम में भी होगी जबरदस्त वृद्धि। भवन भूमि का मिलेगा अधिक से अधिक लाभ। जॉब करने वालों को मिलेगा प्रमोशन। रुके हुए सभी कार्य होंगे जल्द पूर्ण। आज आपमें अत्यधिक कॉन्फिडेंस देखने को मिलेगा।