Numerology 4 June: इन मूलांक वाले जातकों का समाज में बढ़ेगा रुतबा, कारोबार में होगा जबरदस्त लाभ, बिजनेस के लिए श्रेष्ठ रहेगा आज का दिन

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 4 June: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग अंक ज्योतिष के विषय में भी जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज के मूलांकों में कही का नंबर तो निहित नहीं हैं। आज यानी 4 जून दिन रविवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 4

अंक 4 से राहु का है गहरा संबंध अगर आपका भी इससे कोई रिश्ता है तो जरूर पढ़ें  - Radix 4 is related to Rahu know what effect it has on a persons life

मूलांक 4 वाले जातको को आज करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है। धन और प्रेम से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। सेहत का ध्यान रखना होगा। आज आपको नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में नई खुशियां प्रवेश कर सकती हैं। इस बीच खर्च आसमान छुएंगे। इस माह आर्थिक नुकसान से बचने के लिए पैसा संभलकर निवेश करें। इन मूलांक वाले जातकों का समाज में बढ़ेगा रुतबा। बिजनेस के लिए श्रेष्ठ रहेगा आज का दिन।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा हर्षोउल्लास से भरा रहने वाला है। धन से जुड़े मामलों में आपको अत्यधिक फायदा होगा। पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में सुधार होगा। नए बिजनेस की शुरुआत या नया निवेश आदि में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। इस बीच प्रमोशन के योग बन रहे हैं। धार्मिक उद्देश्यों की वजह से कई यात्राएं करनी पड़ सकती है जो आपके लिए फलदायी साबित होगी।

मूलांक 8

मूलांक 8 वाले जातकों के करियर में थोड़ी समस्या आ सकती है। इस सप्ताह भाग्य का साथ प्राप्त होगा। हर कार्य में सर्वश्रेष्ठ रहेंगे। नौकरी में प्रगति की संभावना बन रही है। कार्यक्षेत्र में मेहनत और निरंतर कोशिशों से सफलता प्राप्त होगी। बिजनेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। रिश्तों में उतार चढ़ाव खत्म होगा। स्वास्थ्य में आएगा सुधार। कारोबार में होगा जबरदस्त लाभ।