Numerology 4 July : इन मूलांक वाले जातकों को बिजनेस में होगा जबरदस्त लाभ, साझेदारी से किए गए कार्यों में मिलेगी अपार सफलता, शिक्षा का मार्ग होगा प्रशस्त

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 4 July : चलिए जानते हैं आज 4 जुलाई दिन मंगलवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

Mulank 1 Jyotish 23 July 2022 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले आज इन  चीजों पर रखें नियंत्रण, जानें क्या है आपका लकी कलर - ank jyotish mulank 1  for 23 july 2022

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा। आज आपके मन मेंकई सारी नई योजनाएं आएगी। बिजनेस के सिलसिले में कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। संतान पक्ष से कोई खुशभरा समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यवसाय में अपनी पिछली गलतियों से कुछ सीखेंगे। आज का दिन आपके अंदर एक नई चेतना जागृत करेगा, जिससे काम पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे। आपको बिजनेस में जबरदस्त लाभ के आसार बने हुए हैं।

मूलांक 2

Mulank 2 Jyotish 5 May 2023 Numerology Prediction: जानिए मूलांक 2 वालों का  कैसा रहेगा दिन - Ank jyotish mulank 2 for 5 May 2023 numerology prediction  number two today check your lucky colors chandra grahan 2023 tlifdn - AajTak

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला हैं। आज आप परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। सामाजिक कार्यों में भी अधिक रुचि लेंगे और अपने मित्रों पर फिजूल खर्ची करेंगे। ससुराल पक्ष से की खुशखबरी मिल सकती है, जिससे मान-सम्मान भी बढ़ेगा।लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने का मन बनाएंगे, जिसमें आपको काफी हद तक सफलता भी मिलेगी। आज बेहद ज्यादा सोच-समझकर कोई भी कार्य करें। कोई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती हैं।

मूलांक 3

Mulank 3 Jyotish 23 July 2022 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले आज लोभ  प्रलोभन में न आएं, जानें अपना लकी नंबर - ank jyotish mulank 3 for 23 july  2022 numerology prediction

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन शिक्षा में आ रही अड़चनों को दूर करेगा। विद्यार्थियों के लिए आज उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। आज आपने जो भी काम करने का मन बनाया है, वह पूरा होगा और आपको आज कोई बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। यदि आज आप कोई भूमि, भवन आदि खरीदने की सोच रहे हैं तो वह भी आज सरलता से मिल सकता है। साझेदारी में कोई बिजनस करने की योजना बना रहे हैं तो इससे आपको फायदा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।