Numerology 30 June: इन मूलांक वाले जातकों को करियर में मिलेगी अपार सफलता, आध्यात्म में बढ़ेगी रूचि, खुलेंगे धन के सभी द्वार

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 30 June: चलिए जानते हैं आज 30 जून दिन शुक्रवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को करियर में मिलेगी अपार सफलता, आध्यात्म में बढ़ेगी रूचि। आ आप खुद को बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी समझेंगे और आप आज आसानी से हार नहीं मानेंगे। जिस काम को आज हाथ में लेंगे उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे। आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ के चलते आपके बड़ा प्रोजेक्ट्स भी मिल सकता है और आज आपमें नेतृत्व क्षमता भी जबरदस्त रहेगी। आज आपकिसी भी चुनौती का डटकर सामना करेंगे।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

3 मूलांक

मूलांक 3 वाे जातकों में लीडरशिप क्वालिटी शानदार होती है, इसलिए ये ज्यादा दिनों तक किसी के नीचे काम नहीं कर पाते। साथ ही आपकी रचनात्मक और कलात्मक दृष्टिकोण के चलते आप दुसरो पर हावी रहते हैं। साथ ही सबकी सहायता करने का गुण आपमें भरपुर रहता हैं। दूसरों की मदद करना इनका स्वभाव होता है। तीन मूलांक वाले ज्यादातर किसी बड़े संस्थान में उच्च पदों पर ही कार्यरत होते हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातक काफी ज्यादा साहसी और बहादुर होने के साथ ही ये लोग बुद्धिमान भी होते हैं और इनकी कम्यूनिकेशन स्किल काफी जबरदस्त होती है। वहीं लोगों से मेलजोल बढ़ाना और मित्रता करना इन जातको को काफी ज्यादा पसंद आता होता है। ये लोग रिस्क लेने से कभी नहीं घबराते हैं, लेकिन रिस्क लेने इनके लिए कभी कभी सरदर्द बन जाता हैं। इनको उन्नति जल्दी मिल पाती। एक जगह ठहरना इनकी सफलता पर पूर्णविराम लगा सकता है।