Weekly Numerology 3 October 2023: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है।
अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है।
ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या है। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता है। आज हम जानेंगे 03 अक्टूबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला है।
मूलांक 1
इन जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज इनका भाग्य इनके साथ रहेगा और साथ ही धन लाभ के योग बन रहे है। व्यापर में सफलता प्राप्त होगी और आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन का तालमेल अच्छा रहेगा। घर में किसी सब्ज कार्यों का आयोजन कर सकते है।
मूलांक 3
इन जातकों के लिए पारिवारिक समस्या बन सकती है परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है। आपके रोज के कार्यों में आज रूकावट आ सकती है। आज व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने लाइफ पार्टनर की सलाह जरूर लें, यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
मूलांक 5
इन जातकों के लिए आज धन लाभ के योग बनेंगे। नौकरी को लेकर कई बड़े अधिकारियों से बातचीत हो सकती है साथ आपको इन कार्यों में सफलता भी हासिल होगी। व्यापर से जुड़े कार्य आज सफल होते हुए दिखाई देंगे। आज आपकी आमदनी में वृध्दि हो सकती है।