Numerology 29 April: इन मूलांक वाले जातकों के प्रेम संबंध होंगे मधुर, स्वास्थ्य में होगा सुधार, नए कार्यों में मिलेगी सफलता

Simran Vaidya
Published on:

Ank Jyotish, 29 April 2023: आज यानी 29 अप्रैल दिन शनिवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को आज  का दिन कैसा रहेगा। आज आपके स्वास्थ्य में होगा सुधार। इन मूलांक वाले जातकों के प्रेम संबंध होंगे मधुर। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 2

numerology number 2 know the nature career and health of people with radix number 2 | Numerology Number 2: जानें मूलांक 2 नंबर वाले लोगों का स्वभाव, करियर और स्वास्थ्य | Hari Bhoomi

मूलांक 2 के जातक काफी ज्यादा बहादुर, मेहनती, पावरफुल और मजबूत दृढ़निश्चय वाले होते हैं। ये जातक ना तो चैलेंजेज से घबराते हैं और ना ही हार मानते हैं। यदि मूलांक 2 जातक जो ठान लें, उसे हर कीमत पर पाकर ही दम लेते हैं। ये जातक अत्यधिक महत्‍वाकांक्षी होते हैं। बड़े सपने देखते हैं और हर संभव प्रयास करते हैं। किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जाने के योग हैं। अकस्मात का योग है। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 5

numerology number 5: know the nature, career and health of people with radix number 5 | Numerology Number 5: जानें मूलांक 5 नंबर वाले लोगों का स्वभाव, करियर और स्वास्थ्य | Hari Bhoomi

आज मूलांक 5 वाले जातकों का पूरा दिन मनोरंजन तथा घूमने- फिरने में व्यतीत होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। आज आपको आपके काम में अपार सफलता मिलेगी। मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल परिस्‍थितियां हो सकती हैं।पैसे की लेन-देन के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जरूरी दस्तावेजों या कोर्ट- कचहरी के मामले में सावधानी रखने की जरूरत है। संतान की समस्या उलझन में डालेगी।

मूलांक 7

numerology number 7 facts know nature of people with radix number 7 career health to love life | Numerology Number 7 Facts: जानें मूलांक 7 नंबर वाले लोगों का स्वभाव और करियर,

आज मूलांक 7 वाले जातकों को हर कार्य में सफलता और यश मिलेगा। आय के स्रोत विकसित होंगे। किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है। परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण रहेगा। बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होने से राहत का अनुभव होगा। नेगेटिव विचारों से मन विचलित बनेगा। धैर्य अपनाएं रखें। रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ मिल सकता है। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। अटके हुए कार्य पूरे होंगे। किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपको तरक्‍की के अवसर मिलेंगे।