Numerology 28 May: इन मूलांक वाले जातकों को कोर्ट कचहरी के मामलों में मिलेगी सफलता, बिजनेस में होगा जबरदस्त लाभ, आमदनी में होगी वृद्धि

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 28 May: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग अंक ज्योतिष के विषय में भी जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज के मूलांकों में कही उनका नंबर तो निहित नहीं हैं। आज यानी 28 मई दिन रविवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 19 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले लेनदेन  में धैर्य दिखाएंगे, संवाद में प्रभावी रहेंगे - ank jyotish mulank 4 for 19  March 2023 numerology prediction number four ...

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी उत्तम रहने वाला है। आज आपके अटके हुए सारे कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही कोई बड़े धन लाभ का योग बन रहा हैं। आज आपको कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम मिलने की भी संभावनाएं बन रही हैं। अपने हाथ आए काम को निकलने न दें। आज किसी पर व्यर्थ क्रोध न करें अन्यथा कोई बहुत बड़ा हर्जाना चुकाना पद सकता हैं। आपके मन के अनुसार ज्यादा काम न बन पाने से थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। व्यापार के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी प्रतिष्ठा मिलने के योग हैं। मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन के पूरे प्रबल आसार बने हुए हैं। लव लाइफ में प्रगाढ़ता आएगी।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 7

Mulank 7 Jyotish 27 may 2023 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले जानें  क्या कहता है आज उनका अंकज्योतिष - ank jyotish mulank 7 for 27 may 2023  numerology prediction number seven today check your lucky colors ...

मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लेकर आया है, लेकिन जोश में आकर होश खोने का प्रयास कदापि न करें अन्यथा बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। किसी नजदीकी दोस्तों और प्रियजनों के साथ मजाक करते समय भी अपनी सीमा का ध्यान रखें और गलती से भी किसी का अपमान या निरादर न करें, अन्यथा बने बनाएं अच्छे रिश्तों में भी दरार आ सकती है। आज सप्ताह के शुरुआत में ही आपको अकस्मात धन लाभ होने के प्रबल आसार बने हुए हैं। आज नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। व्यापार में मन मुताबिक मुनाफा भी मिलेगा।

मूलांक 9

Mulank 9 Jyotish 27 september 2022 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले  लापरवाही व अनदेखी से बचें, लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करेंगे - ank jyotish mulank  9 for 27 september 2022

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आज आपके महत्वपूर्ण कार्य पुरे होंगे। आज आपको अपने बॉस की तरफ से आर्थिक मदद मिलने के भी योग बने हुए है। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आपके अंदर एक अलग ही प्रकार का उत्साह और आत्मविश्वास का संचार होगा। जिसकी सहायता से आप अपने कार्य ठीक से और समय पर पूरे कर पाएंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को इस हफ्ते कोई बड़ा पद या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा।