Numerology 28 July : चलिए जानते हैं, आज 28 जुलाई दिन शुक्रवार को अंक ज्योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।
मूलांक 2
मूलांक 2 वाले जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में विजय प्राप्त होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है। अपनी नई सोच की वजह से कार्य में नयापन ला सकेंगे। खर्चों में वृद्धि होगी। घर के वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी और सहकर्मियों का सहयोग भी आप को प्राप्त होगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले जातकों की आय में वृद्धि होगी। आज आप बहुत ही ज्यादा सकारात्मक रहेंगे। स्नेहीजनों के साथ घनिष्ठता में बढ़ोतरी होगी। दोस्तों से मुलाकात होगी। उनके सहयोग से लाभ प्राप्त होगा। आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज के दिन कारोबार में आपके कूटनीतिक फैसले लाभ के अवसर देने में सहायक होंगे।
मूलांक 6
मूलांक 6 वाले जातकों को आज तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ आज कर सकेंगे। आज अपनी सेहत पर ख्याल रखें। धन सम्बंधित लेन-देन में ध्यान विशेष ध्यान रखें। परिश्रम भी अधिक रहेगा। लाभ के अवसर मिलेगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। आज आपके बिगड़े हुए सभी कार्य बनेंगे।