Numerology 27 October: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगी खुशखबरी, अधूरे कार्य होंगे जल्द पूरे, कारोबार में होगा बड़ा बदलाव

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 27 October 2023: अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है। न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद शुभ, जिसके चलते आपके सभी रुके हुए कार्य जल्द होंगे पूरे। आज कुछ अच्छा करने की ललक आपके भविष्य के चार चांद लगाने वाली साबित होगी। धार्मिक स्थलों की ओर बढ़ेगा अधिक रुझान। आपकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आज का दिन अत्याधिक शुभ रहने वाला हैं। जिसके दरमियान आपकी अपने प्रियजन से अनबन हो सकती हैं। आज आपको अपने माता पिता की सेवा से भी रुके हुए कामों के कामयाबी मिलने वाली हैं। आज आप खुदको अत्यंत एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के जीवन में आएंगे शुभ परिणाम जिसके दौरान आपके जीवन में उपलब्धि के नए मौके जल्द हासिल होने वाले हैं। आप अपनी पात्रता और बुद्धि विवेक के बल पर आपको खुदकी प्रतिभा और काबिलियत दिखाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला हैं। यहां आपकी वर्क स्टाइल अत्यंत प्रभावशाली रहने वाली हैं। जिससे आपके उच्च अफसरों द्वारा आपको हद से ज्यादा प्रोत्साहन मिलने वाला हैं। आपकी इज्जत और सत्कार हेतु आपके जीवन में अत्यंत बड़े परिवर्तन आने वाले हैं। जहां सभी लोग आपकी तारीफों के पूल बांधे जाएंगे।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के बन रहे विदेश यात्रा के प्रबल आसार। जिसके फलस्वरूप आपको नौकरी के नए अवसर मिलने वाले हैं। इन मूलांक वाले लोगों को जॉब के चलते कोई बड़ी अपॉर्च्युनिटी प्राप्त हो सकती हैं। वहीं आप कहीं घूमने जा प्लान बना सकते हैं। जहां से आपको आज के दिन अचानक धन लाभ के प्रबल आसार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अत्यंत खास रहने वाली है। आपको अपने वर्कप्लेस पर भी शानदार परफॉर्मेंस करते हुए दिखने वाले हों। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होगी समाप्त।