Numerology 27 June: इन मूलांक वाले जातकों के साहस और पराक्रम में होगी वृद्धि, बिजनेस से जुड़ी यात्रा होगी सफल, आमदनी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 27 June: चलिए जानते हैं आज 27 जून दिन मंगलवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 2

Mulank 2 Jyotish 5 May 2023 Numerology Prediction: जानिए मूलांक 2 वालों का  कैसा रहेगा दिन - Ank jyotish mulank 2 for 5 May 2023 numerology prediction  number two today check your lucky colors chandra grahan 2023 tlifdn - AajTak

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला हैं। उधार लिया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है। व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे। जॉब के क्षेत्र में उच्चाधिकारी से निकटता का लाभ होगा। भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय से जुड़े लोगों को जबरदस्त धन लाभ होगा, और समाज में मान बढ़ेगा। प्रेम विवाह की योजना सफल होने से मन में ख़ुशी बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे। आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 19 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले लेनदेन  में धैर्य दिखाएंगे, संवाद में प्रभावी रहेंगे - ank jyotish mulank 4 for 19  March 2023 numerology prediction number four ...

मूलांक 4 वाले जातकों को आज व्यवसाय में होगा तगड़ा धनलाभ। बनेंगे पदोन्नति के अवसर आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी वेतन वृद्धि के योग बनेंगे। इंटरनेशनल कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ से लाभ मिलेगा। बिजनेस से रिलेटेड पार्टनरशिप होने से फाइनेंसियल कंडीशन मजबूत होगी। किसी रुके हुए धन के मिलने के योग बन रहे हैं। पैतृक धन संपत्ति मिलने से के योग हैं। परिवार में कोई मांगलिक कार्य कार्यक्रम संपन्न होगा।

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 17 april 2023 Numerology Prediction: व्यवसाय में विविधता  रहेगी, सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे - ank jyotish mulank 6 for 17 april 2023  numerology prediction number six today check your lucky ...

मूलांक 6 वाले जातकों को आज जॉब और बिजनेस दोनों ही क्षेत्र में आज सफलता मिलेगी। आज फाइनेंसियल समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। धन के अभाव के कारण महत्वपूर्ण कार्यों में आ रही लगातार बाधा आज समाप्त हो जाएगी। किसी व्यवसायिक योजना के लिए आवश्यक धन जुटाने में बड़ी कठिनाई होगी। आपको आर्थिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने की आशंका बनी रहेगी। पहले से चली आ रही प्रॉब्लम्स कम होंगी। नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी।