Numerology 25 October: इन मूलांक वाले जातकों को अधूरे हुए कार्यों में मिलेगी सफलता, धनवृद्धि के बन रहे योग, मिलेगा शुभ समाचार

ShivaniLilahare
Published on:

Weekly Numerology 25 October 2023: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है।

अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या है। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता है। आज हम जानेंगे 25 अक्टूबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला है।

मूलांक 1

इन राशि वालों जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होगा। आज आपके लिए किसी भी रूप से धन आने के योग बनेंगे। लोगों से बातचीत करने में आज नम्रता, वरना इसके कारण अन्य काम बिगड़ सकते है। भविष्य में में कभी भी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आज सरकारी अधिकारियों से बातचीत होगी, जिससे रुके या अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

मूलांक 3

इन राशि वालों जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। परिवार के सहयोग से किसी यात्रा के विचार बन सकते है। आज के दिन निवेश करने से बचें, नहीं तो धन हानि हो सकती है। आज बाहर का खाना से बचें, इससे पेट खराब होने की समस्या हो सकती है। आज आपकी किसी को भी लुभावनी लगेंगी। आपकी ज्ञानवर्धक बातों से लोग कहेंगे कि अगर आवश्यकता पड़े तो आवश्यकता जब किसी को अपनी सलाह जरूर दें।

मूलांक 5

इन राशि वालों जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज आप खुद को शक्तिशाली मेहसूस करेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। नौकरी के लिए आप किसी भी जगह इंटरव्यू के लिए जा सकते है। आज भाइयों की सलाह आपके काम जरूर आएगी। आज घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अन-बन हो सकती है।