Numerology 23 May: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग अंक ज्योतिष के विषय में भी जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज के मूलांकों में कही का नंबर तो निहित नहीं हैं। आज यानी 23 मई दिन मंगलवार को अंक ज्योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा। आज आपके करियर में मिलेगी आपको अपार सफलता। इन मूलांक वाले जातकों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।
मूलांक 4
आज मूलांक 4 वाले जातकों के सितारे कहते हैं कि संतान के भविष्य से जुड़ा कोई शुभ सन्देश आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज बिजनेस और व्यापार से जुड़े जातकों के लिए भी दिन लाभप्रद और शुभ रहेगा। सामाजिक कार्य करने की इच्छा भी आज जागृत होगी। वहीं प्रतिद्वंद्वी छात्रों को के लिए यह वक्त काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकता है। इन मूलांक वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी नई चुनौतियां, जिसे आप हल भी कर पाएंगे।
Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन
मूलांक 6
आज मूलांक 6 वाले जातक अपने परिवार और कार्यक्षेत्र में कई दिनों से चली आ रही असामंजस्य की स्थिति से राहत महसूस करेंगे। आपका काम आज सुचारू रूप से चलेगा। आज प्रियजन से आपको तोहफा मिल सकता है। मातृ पक्ष से संबंधों में मधुरता आएगी। आज अपने भविष्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता होगी, क्योंकि मन आज विचलित होगा। व्यावसायिक यात्रा कठिन हो सकती है, लेकिन भविष्य में इसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा।
मूलांक 8
आज मूलांक 8 वाले जाकों का भाग्य सूरज की किरणों जैसा चमक जाएगा। आज आप नए अवसरों का लाभ उठाकर उन्नति करेंगे। संतान के विवाह की बात चल रही है तो इस विषय में आज कुछ प्रगति होगी। लव लाइफ में नया अध्याय जुड़ेगा। अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। आज आपको अपनी नौकरी में प्रमोशन मिल सकता हैं।