Numerology 23 April: इन 3 मूलांक वाले जातकों को समस्याओं से मिलेगी निजात, कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता, पुराने मित्रों के साथ होगी मुलाकात

Simran Vaidya
Published on:

आज यानी 23 अप्रैल दिन रविवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को समस्याओं से मिलेगी निजात। आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में मिलेगी आपको अपार सफलता। क्या आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। क्या आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 1

जानिए, मूलांक 1 के लिए कैसा रहने वाला है 2020 - 2020 future prediction for mulank  1

आज मूलांक 1 वाले नौकरी पेशा लोगो के लिए दिन सामान्य बीतेगा। आज के दिन आपके पास पैसा आएगा तो सही पर ज्यादा समय टिक नहीं पाएगा। पैसा खर्च भी होगा और लाभ भी मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है, परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज आपको अपनी माता का सानिंध्य व स्नेह दोनों मिलेगा। ये सप्ताह आपके धन में वृद्धि की प्रबल संभावना बनी हुई है। आज आपको आपके बिजनेस क्षेत्र या फिर जॉब के स्थल पर अफसरों का सहयोग मिलेगा।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 3

साल 2020 मूलांक 3 वालों के लिए लाएगा ढेरों उपहार - 2020 future prediction  for mulank

आज मूलांक 3 वाले जातकों के जरूरी काम काज में बॉस की ओर से सहायता मिलने वाली है। ऐसे में कुछ दूसरे लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है। फैमली में किसी के लिए जरूरी चीजों की लिस्ट बनाने का दिन है। आज धार्मिक रुप से अधिक मजबूत दिखाई देंगे। नौकरी में चले आ रहे उतार-चढा़व परेशानी का सबब बन सकते हैं। दोस्तों के साथ मिलने जुलने के मौके भी मिल सकते हैं।आज आपकी सभी परेशानियों ख़त्म हो जाएंगी।

मूलांक 6

 

मूलांक 6 वालो के लिए का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके बाहरी संपर्क से काम बन सकते हैं। कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम मिलने की जरूरत होगी। अधिकारों को लेकर आज आप परेशानी का अनुभव कर सकते हैं। मन के अनुसार ज्यादा काम न बन पाने से परेशानी भी होगी। आज कार्यक्षेत्र में आपकोअपार सफलता मिलेगी। आज का दिन वैवाहिक संबंधों के लिए खास रहने वाला है।