Numerology 22 July : इन मूलांक वाले जातकों को कारोबार में होगा तगड़ा मुनाफा, नौकरी के आएंगे नए प्रस्ताव, स्वास्थ्य संबंधित समस्या होगी समाप्त

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 22 July : चलिए जानते हैं, आज 22 जुलाई दिन शनिवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को आज आर्थिक लाभ मिल सकता है। मित्रों से मुलाकात हो सकती है। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। निवेश करने से लाभ होगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर हो सकती है। वाणी पर संयम रखें। आज आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा। अपने लक्ष्य की ओर बढ़ पाएंगे। नया काम शुरू कर सकते हैं। समय आपके पक्ष में है। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे।नई जॉब का ऑफर आ सकता है।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा। नए जॉब की तलाश आज खुद पूरी हो जाएगी। आज आपको नए ऑफर मिल सकते हैं। जिनसे आपको बड़ा लाभ मिलने वाला हैं। जीवनसाथी के साथ रोमांस होने की संभावनाएं हैं। करियर में सफलता मिल सकती है। दांपत्य जीवन खुशहाल होगा। जीवनसाथी के साथ अनबन आज समाप्त हो जाएगी। सकती है। धार्मिक या व्यवसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें। संबंध मधुर बनाने का प्रयास करें।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आज खुशखबरी मिल सकती है। कारोबार में लम्बे समय से चल रहा उतार-चढ़ाव आज दूर होगा। आर्थिक निवेश करने से बचें। कोई रुका हुआ पैसा या खोई हुई वस्तु आपको वापस मिल सकती है। लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा। पैसों के लेन-देन में सावधाने बरतें। पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। परिवारजनों के साथ अच्छा टाइम बिताएंगे। आपके कारोबार में होगा तगड़ा मुनाफा।