Numerology 18 October: इन मूलांक वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद शुभ, घर में होगा धार्मिक कार्यो का आयोजन, सरकारी नौकरी के बन रहे है आसार

ShivaniLilahare
Published on:

Weekly Numerology 18 October 2023: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है।

अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या है। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता है। आज हम जानेंगे 18 अक्टूबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला है।

मूलांक 1

इस राशि वाले के लिए आज का दिन काफी थकान वाला बीतने वाला है। किसी भी को कार्य को करने में आपको बहुत ध्यान होगा। आज कामों की अधिकता के कारण कुछ कार्य पुरेंहि हो पाएंगे। किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिल सकता है। वहीं नौकरी वाले लोग आज अपने आप को शक्तिशाली मेहसूस कर कार्यों को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में किसी शुभ कार्यों का आयोजन हो सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।

मूलांक 3

इन राशि वाले के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज किसी भी कार्यों को पूरा करने में बिच में रूकावट आ सकती है, जिसकी वजह से आप प्रसहन हो सकते है। आज अपने दैनिक कार्यों पर ध्यान दें और कार्यस्थल पर लोगो का ज्यादा सहयोग नहीं मिलेगा। आज इन राशि वाले जातकों को नौकरी को लेकर कुछ समस्या सामने आ सकती है या अधिकारियों से आपस में विवाद हो सकते है। जीवनसाथी के साथ बिन मतलब के अन-बन हो सकती है।

मूलांक 5

इन राशि वालो के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। बहुत दिनों से रुके हुए कार्य आज सफल होंगे। आज किसी भी काम को शांति और धैर्य के साथ काम करना होगा। करियर में प्रगति के अच्छे अवसर मिलेंगे और साथ ही पिता का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। परिवार के किसी व्यक्ति की सरकारी नौकरी लग सकती है, जिससे परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। साथ ही पारिवारिक आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।