Numerology 17 May: इन 3 मूलांक वाले जातकों को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, नौकरी में होगी तरक्की, स्वास्थ्य में होगा सुधार

Share on:

Numerology 17 May: Ank Jyotish, 2023: आज 17 मई दिन बुधवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक।

मूलांक 2

Mulank 2 Jyotish 17 May 2023 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन - Ank jyotish mulank 2 for 17 May 2023 numerology prediction number two today check your lucky colors tlifds - AajTak

 

मूलांक 2 वालों के इनके दोस्तों से संबंध मधुर होंगे। आज आप पर भगवान की विशेष कृपा बनी रहेगी। आप अपना ज्यादा वक्त अपने प्रेम संबंधो में गुजारेंगे। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। आज आपके परिवार और साथी के साथ भी आपका उत्तम समय व्यतीत होगा। पारिवारिक कामकाज का भार आप पर इस सप्ताह थोड़ा ज्यादा रहने वाला है, कोई अनचाही बात आपको विचलित कर सकती है,लेकिन इन सबके बावजूद भी ये सप्ताह आपको प्रसन्नता देने से नही चूकेगा। साथ ही बेरोजगार युवाओं को आज रोजगार मिलने के भी प्रबल योग बन रहे हैं।

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 17 May 2023 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 4 वालों का दिन - Ank jyotish mulank 4 for 17 May 2023 numerology prediction number four today check your lucky colors tlifds - AajTak

 

 

मूलांक 4 वालों के काम काज अचानक से बन जाते हैं। इन मूलांक वालों को घर परिवार का पूरा सहयोग मिलता हैं। इनके जीवन में कोई चामत्कारिक घटना के चलते इनका भाग्य सोने की तरह रोशनी बिखेरने लगता है और इस सप्ताह भी अचानक से कोई शुभ समाचार मिलेगा। आज आप अपने दिन को जबरदस्त बनाने के लिए काफी तत्पर रहेंगे। इस दौरान ट्रैवल करना आपके कार्यों को गति देगा। आप कुछ समय अकेले व्यतीत करना चाहेंगे, धार्मिक यात्रा की भी योजना बना सकते हैं कुल मिलाकर ये सप्ताह उत्तम रहेगा।

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 14 may 2023 Numerology Prediction: अवसर भुनाएंगे, सबका सम्मान करेंगे - ank jyotish mulank 6 for 14 may 2023 numerology prediction number six today check your lucky colors tlifdu - AajTak

मूलांक 6 वाले लोग कभी भी गलत और बुरी चीज को सहन नहीं कर पाते और मूलांक 8 वालों की ये ये बात उन्हें जीवन मे कुछ लोगों का दुश्मन भी बना देती है। आज आपके कार्य तेज गति प्रदान करेंगे। जिससे आपका मन काफी ज्यादा खुश रहेगा और कोई उपहार प्राप्ति का भी योग है, शिक्षा या अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, कुल मिलाकर आपका सप्ताह मिला जुला रहेगा। साथ ही साथ आपकी नौकरी में भी तरक्की होने के आसार जताए गए हैं। आज लोग आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा करेंगे एवं इसमें ग़जब का निखार देखने को मिलेगा।