Numerology 17 August : इन मूलांक वाले जातकों के ऊपर भाग्य होगा मेहरबान, मिलेगी बेशुमार सफलता, खास रहेगा आज का दिन

ShivaniLilahare
Published on:

Numerology 17 August: ज्योतिष शास्त्र एक बेहद ही महत्वपूर्ण ज्योतिष शास्त्र है जिसमे हम जातक की जन्म दिनांक का आंकलन इनके भविष्य के बारे में सही और सटीक राशिफल जान पाते हैं। आज हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हे अधिक से अधिक लाभ मिलने वाला हैं।

वही आज अंक शास्त्र में हम बात करेंगे इन जातकों के राशिफल की जहां आप को पता चलेगा की आज आपके लिए जॉब, बिजनेस, इन्वेस्ट, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नए रिलेशन, आपका स्वास्थ्य और पूरे दिन में घटित होने वाली अनेकों शुभ-अशुभ घटनाओं का के विषय में विस्तार से। चलिए हम बात करते है जिनका मूलांक 4 होता हैं।

कर्तव्यनिष्ठ

ये जातक अपना कोई भी कर्तव्य पूरा करने से पीछे नहीं हटते हैं। ये सुख और दुख दोनों के बीच अच्छे से सामंजस्य बैठाना जानते हैं। अगर इन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो ये उसे पूर्ण रूप से निभाते हैं। इन्हें लोगों के काम और परेशानियां सुलझाना अच्छा लगता हैं। किसी का भी दुख इनसे देखा नहीं जाता, ये तुरंत की तकलीफों का समाधान ढूंढने में लग जाते हैं।

धैर्यवान

इस मूलांक के लोग स्वभाव में स्थायी होते हैं। किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए धैर्य के साथ काम करते हैं। किसी काम को करने से पहले ये उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेते हैं। सही समय आने पर ये काम को अंजाम देते हैं और इन्हें सफलता भी प्राप्त होती हैं।

भाग्य का साथ

ये जातक वाले सिद्धांतों पर विश्वास करते हैं। ये समय आने पर गंभीर हो सकते हैं। भाग्य का इन्हें साथ हमेशा रहता है इसलिए ये ज्यादा मेहनत करने के बारे में नहीं सोचते हैं और इन्हें सफलता भी प्राप्त हो जाती है। इन्हें धन की कोई कमी नहीं होती हैं। ये धन का अपमान नहीं करते हैं और फिजूल खर्च करना इनके स्वभाव का हिस्सा नहीं होता।