Numerology 15 May: Ank Jyotish, 2023: आज 15 मई दिन सोमवार को अंक ज्योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा। इन 3 मूलांक वाले जातकों के बिजनेस में होगा विस्तार, कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता, स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।
मूलांक 2
मूलांक 2 वाले जातकों को आज आर्थिक लाभ होने का भी पूरा योग बना हुआ है। समय अनुकूल है। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे स्टूडेंट्स का रिजल्ट अनुकूल आएगा। कार्य के सिलसिले में बाहर जा सकते है। आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा आराम करने का भी समय नहीं मिलेगा माता के आशीर्वाद से नया कार्य शुरू करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे। जो जातक विवाह करने में इच्छुक है उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, नए सबंधं बन सकते है। अपने आत्मविश्वास एवं विवेक से आप आज जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज रोजी रोटी के उचित अवसर मिलेंगे। सतर्क रहें किसी साजिश का शिकार हो सकते है, साथ ही आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरुरत है।
मूलांक 6
मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आप सोच-समझ कर ही आज अपने भविष्य के फैसले लें। शॉपिंग पर आज अधिक खर्च होगा। रिश्तेदारों से तालमेल बना कर रखें। हर विषय का स्वयं आंकलन करें। आप ज्यादा स्पष्टवादी है इसलिए नाप तोल कर बोलिएगा। विरोधी पक्ष प्रबल रहेगा। जीवनसंगिनी का साथ मिलेगा। आज मनोरंजन और रोमांस का दिन है,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। विदेश जाने का योग बन सकता है।