Numerology 15 April: इन मूलांक वालों पर खूब बरसेगा पैसा, चुम्बक की तरह खींची चली आएगी लक्ष्मी, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ

Simran Vaidya
Published on:

आज यानी 15 अप्रैल दिन शनिवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांकों को भाग्य का मिलेगा पूरा साथ। चुम्बक की तरह खींची चली आएगी लक्ष्मी। जैसा की आप सब जानते हैं कि हमारे जीवन में अंक ज्योतिष कितना अहम रोल निभाता हैं। अंकशास्त्र (Ank Jyotish)अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक का नेचर उसके जन्म की दिनांक से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छिपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप बिना परेशान हुए जान सकते हैंकि आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। चलिए फिर बात करते हैं कि आज कैसा रहेगा आपका दिन।

मूलांक 4

अंक ज्योतिष और वर्ष 2023 मेें आपका भविष्य - मूलांक 4 - Mukhpatra

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी उत्तम रहने वाला है। आज आपके अटके हुए सारे कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही कोई बड़े धन लाभ का योग बन रहा हैं। आज आपको कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम मिलने की भी संभावनाएं बन रही हैं। अपने हाथ आए काम को निकलने न दें। आज किसी पर व्यर्थ क्रोध न करें अन्यथा कोई बहुत बड़ा हर्जाना चुकाना पद सकता हैं। आपके मन के अनुसार ज्यादा काम न बन पाने से थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। व्यापार के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी प्रतिष्ठा मिलने के योग हैं। मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन के पूरे प्रबल आसार बने हुए हैं। लव लाइफ में प्रगाढ़ता आएगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है।

Also Read – महाराष्ट्र के पुणे में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 13 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

मूलांक 7

numerology number 7 facts know nature of people with radix number 7 career  health to love life | Numerology Number 7 Facts: जानें मूलांक 7 नंबर वाले  लोगों का स्वभाव और करियर,

मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लेकर आया है, लेकिन जोश में आकर होश खोने का प्रयास कदापि न करें अन्यथा बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। किसी नजदीकी दोस्तों और प्रियजनों के साथ मजाक करते समय भी अपनी सीमा का ध्यान रखें और गलती से भी किसी का अपमान या निरादर न करें, अन्यथा बने बनाएं अच्छे रिश्तों में भी दरार आ सकती है। आज सप्ताह के शुरुआत में ही आपको अकस्मात धन लाभ होने के प्रबल आसार बने हुए हैं। आज नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। व्यापार में मन मुताबिक मुनाफा भी मिलेगा।

मूलांक 9

numerology number 9: know the nature of people with radix number 9, from  career to love life | Numerology Number 9: जानें मूलांक 9 नंबर वाले लोगों  का स्वभाव, करियर से लेकर

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आज आपके महत्वपूर्ण कार्य पुरे होंगे। आज आपको अपने बॉस की तरफ से आर्थिक मदद मिलने के भी योग बने हुए है। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आपके अंदर एक अलग ही प्रकार का उत्साह और आत्मविश्वास का संचार होगा। जिसकी सहायता से आप अपने कार्य ठीक से और समय पर पूरे कर पाएंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को इस हफ्ते कोई बड़ा पद या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का मुख्य कारण बन सकती हैं, लेकिन अंतत: आप अपने बुद्धि विवेक से उनका समाधान निकालने में सफल रहेंगे।