Numerology 14 May: इन मूलांक वाले जातकों का आज सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता, मान सम्मान में होगी वृद्धि

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 14 May: Ank Jyotish, 2023: आज 14 मई दिन रविवार को अंक ज्‍योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा। इन मूलांक वाले जातकों का आज सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता, मान सम्मान में होगी वृद्धि। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 1

Mulank 1 Jyotish 14 may 2023 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले आज अवसरों का लाभ उठाएंगे, करें इस रंग का प्रयोग - Ank jyotish mulank 1 for 14 may 2023 numerology prediction

मूलांक 1 वाले जातकों को आज विशेष धन लाभ होगा। छात्रों के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। आपकी कुंडली में एक महीने के भीतर वाहन-प्रॉपर्टी या कोई प्लॉट खरीदने के भी प्रबल योग बन रहे हैं। उधार दिया हुआ धन आपको आज वापस मिल सकता है। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बन रहे हैं। सूर्य का गोचर होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप कोई गोल्ड की चीज खरीद सकते हैं। नौकरी करने वालों को नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 08 may 2023 Numerology Prediction: मूलांक 4 वालों को धन लाभ होगा, ये है आज का लकी नंबर - ank jyotish mulank 4 for 08 may 2023 numerology prediction

मूलांक 4 वाले जातकों के आज समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से आध्यात्म में आपकी रूचि बढ़ेगी और धर्म के कार्यों में मन लगेगा। परिवार के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपकी सारी इच्छाएं पूरी होगी। जॉब चेंज करने की सोच रहे जातकों की इच्छा पूरी हो सकती है। उन्हें दूसरी जगह से बेहतरीन ऑफर लेटर मिल सकता है। इन मूलांक वाले जातकों का आज सूर्य की तरह चमक उठेगा भाग्य।

मूलांक 7

Mulank 7 Jyotish 08 may 2023 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले जानें क्या कहता है आज उनका अंकज्योतिष - ank jyotish mulank 7 for 08 may 2023 numerology prediction number seven today check your lucky colors ...

आज मूलांक 7 वाले जातकों कोअधिक लाभ होगा। इन जातकों को संपत्ति से लाभ हो सकता है. लिहाजा प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। करियर के लिए भी समय अच्‍छा है. नौकरी में उन्‍नति मिलेगी. किसी काम में सफलता मिल सकती है। परिवारिक जीवन के लिए समय अच्‍छा रहेगा। आपके इनकम के नए स्‍त्रोत बनेंगे। किस्‍मत का मिलेगा साथ। पद-प्रतिष्‍ठा मिलने के योग हैं। क्रिएटिविटी का स्‍तर बढ़ा हुआ रहेगा। व्‍यापार में भी उन्‍नति मिलेगी। खर्च बढ़ा हुआ रहेगा।
बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता।