Numerology 14 July : चलिए जानते हैं आज 14 जुलाई दिन शुक्रवार को अंक ज्योतिष के द्धारा इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।
मूलांक 2
मूलांक 2 वाले जातकों को आज पारिवारिक मामलों को सुलझाने में सहायता मिलेगी। कला व अभिनय से जुड़े लोगों को कोई लाभकारी प्रस्ताव मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी। पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं। भूमि, भवन, वाहन खरीदने की चाह आज जरुर पूर्ण होगी। किसी व्यापारिक यात्रा से धन लाभ होगा। आज पुराने मित्रों से की गई मुलाक़ात प्रसन्नता का सूचक रहेगी।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों को किसी आज करियर से संबंधित योजना बनाने में सफलता मिलेगी। किसी भूमि के क्रय-विक्रय से बेतहाशा लाभ होगा। कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी का समर्थन आपके रास्ते और जल्दी निर्धारित करेगा, एवं बिजनेस में आपकी पकड़ मजबूत बनाएगा। कारोबार में नए मित्र लाभकारी सिद्ध होंगे। इस समय आप किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरते।
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले जातकों को आज व्यापार में अपेक्षा से अधिक धन का लाभ होगा। नौकरी में उच्च अधिकारी की नजदीकी और समर्थन का आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा। धन वैभव में भारी बढ़ोतरी होने वाली हैं। आज जिन्होंने लम्बे समय से आपका उधार वापस नहीं दिया हैं। वो आज यकायक आपका धन वापस कर देंगे। आज का दिन आपका मौज-मस्ती में व्यतीत होगा है।