Numerology 13 April: इन मूलांक वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, बिजनेस में होगी तरक्की, मिलेगी मनचाही नौकरी, धन संपत्ति में होगी वृद्धि

Simran Vaidya
Published on:

आज यानी 13 अप्रैल दिन गुरूवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांकों के खुलेंगे आय के स्त्रोत।मिलेगी मनचाही नौकरी। जैसा की आप सब जानते हैं की हमारे जीवन में अंक ज्योतिष कितना अहम रोल निभाता हैं। अंकशास्त्र (Ank Jyotish)अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक का नेचर उसके जन्म की दिनांक से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छिपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप बिना परेशान हुए जान सकते हैंकि आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। चलिए फिर बात करते हैं कि आज कैसा रहेगा आपका दिन।

मूलांक 1

जानिए, मूलांक 1 के लिए कैसा रहने वाला है 2020 - 2020 future prediction for mulank  1

 

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन कुछ मिला जुला रहेगा। आज आपके द्धारा किया गया कोई भी कार्य शुभ फल ही देगा। आज आप धन संबंधी लें दें सोच विचार करके ही करें अन्यथा आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसके कारण आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता हैं। आप आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती हैं। जिससे आपके परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा। आज आप अपने लाइफ पार्टनर संग कोई समस्या शेयर करेंगे। जिसमे वो आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Also Read – कई राज्यों में ED की छापेमारी, 22 ठिकानों पर कर रही कार्रवाई

मूलांक 3

मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल ! - what kind of radix 3 will  be for the coming year

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन बेहद उत्तम रहने वाला हैं।आज इन मूलांक वालो के सोचे समझे हुए कार्य जरूर पूर्ण होंगे। आज आपके बिजनेस के लिए नए मार्ग खुलेंगे और यह द्वार आपके नाम और शोहरत दोनों में कारगर सिद्ध होंगे। इसी के साथ समाज में आज आपका रुतबा भी बढ़ेगा। लंबे समय से रुका हुआ धन आपको पुनः वापस मिलेगा। आज आप अपना अतिरिक्त समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ क्वॉलिटी समय स्पेंट करेंगे।

मूलांक 7

मूलांक 7 वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल ! - numerology for radix 7 in  2019

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आज आपके सारे रुके कार्य पूर्ण होंगे। आज आपके मान-सम्मान में काफी ज्यादा वृद्धि होगी। आज मूलांक 7 वालों के लिए शादी के प्रबल योग बन रहे हैं। आज किसी से भी बात करें, चाहें अपने वर्क प्लेस पर या फैमिली मेंबर संग तो अपनी वाणी पर थोड़ा सा नियंत्रण रखें अन्यथा आपका अपने स्नेहीजन संग रिश्ता बिगड़ सकता हैं। साथ ही आज आपको आपके मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो एक बार जरूर कोशिश करें, क्योंकि आज का दिन आपके पक्ष में हैं। व्यापारियों संग संबंध मजबूत होंगे।