Numerology11 October: इन मूलांक वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद शुभ, रुके हुए कार्यों में मिलेगी सफलता, संतान संबंधित मिलेंगे शुभ समाचार

ShivaniLilahare
Updated on:

Weekly Numerology 11 October 2023: न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है।

अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है।

ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या है। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता है। आज हम जानेंगे 11अक्टूबर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला है।

मूलांक 1

इस राशि वाले के लिए आज का दिन बहुत अच्छा बीतने वाला है। किसी भी को कार्य को करने में पिताजी के साथ की जरूरत पड़ सकती है। व्यापर से जुड़े वाले किसी भी में सरकारी मामलो का हस्तक्षेप हो सकता है। वहीं नौकरी वाले लोग आज अपने आप को शक्तिशाली मेहसूस कर कार्यों को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आज संतान से सम्बंधित अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते है।

मूलांक 3

इन राशि वाले के लिए आज का दिन शुभ साबित होगा | आज अपनी सलाह से अन्य कार्यों को पूरा करेंगे। विदेश में रहने वाले दोस्त भाई या रिश्तेदारों से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते है। अगर आप किसी सरकारी योजना से जुड़ना चाहते है तो इसके बारे में सोच विचार कर सकते है। धार्मिक कार्यों का आयोजन करने से घर में शांति बनी रहेगी। आज इन राशि वाले जातकों को नौकरी को लेकर कुछ समस्या सामने आ सकती है।

मूलांक 5

इन राशि वालो के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। बहुत दिनों से रुके हुए कार्य आज सफल होंगे। आज बच्चों को उनकी पसंद का सामान दिला सकते है। नया व्यापर करने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है। लाइफ पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लान कर सकते है। किसी पुराने निवेश को लेकर आज अच्छा रिटर्न मिल सकता है, जो आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।