देश में फिर घटी कोरोना के नए मामलों की संख्या, 24 घंटे में दर्ज हुए 30 हजार केस

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन वहीं, तीसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 30 हजार से कुछ अधिक केस आए. आज छह दिनों के बाद कुल नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम हुई है.

मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 30,549 नए मामले दर्ज किए गए और 422 की मौत हो गई. इसके साथ ही 38, 887 लोग डिस्चार्ज किए गए. नए आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 4,04,958 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों में 8760 की कमी आई है. वहीं कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या 3,08,96354 हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 4,25,195 हो चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 27,76,234 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि 4,82,253 लोगों को दूसरी खुराक दी गई . इसके अनुसार देश भर में एक मई से शुरू हुये टीकाकरण के तीसरे चरण के बाद से अब तक 18 से 44 साल आयु वर्ग में देश भर में कुल मिला कर 15,99,07,360 लोगों को पहली खुराक जबकि 93,86,280 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.