Nuh Violence: नूंह में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर 13 अगस्त तक रोक, अब तक 160 FIR और 393 गिरफ्तार

Share on:

नूंह में हुई हिंसा के बाद हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण है। हिंसा के बाद जिले में तीन बार इंटरनेट सेवा को बाधित करना पड़ा। अब स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर शुक्रवार को नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन रविवार यानी 13 अगस्त तक बढ़ा दिया है। हरियाणा में हिंसा से प्रभावित जिले में रविवार तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। अब लोगों को मोबाइल इंटरनेट के लिए 13 अगस्त तक इंतजार करना होगा।

गलत सूचना फैलने के दर से बड़ाई तारीख

सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा है, की नूंह के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक जिले में अभी भी हालत गंभीर और चारों ओर तनाव का माहौल बना हुआ है। इसलिए ऐसी परिस्थिति में किसी भी तरह की गलत सूचना को फैलाने से रोकने के लिए यह फैसला लेना पड़ा। ताकि असामाजिक तत्व, भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग ना किया जा सके। साथ ही साथ हरियाणा के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

 

टीवी चैनल के संपादक को किया गिरफ्तार

नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज़ के एक संपादक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीवी चैनल के प्रबंध संपादक मुकेश कुमार को गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानें कैसे फैली थी हिंसा

हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह तनाव हिंसा में बदल गई। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। इसके बाद यह हिंसा की आग मुंह से फरीदाबाद गुरुग्राम तक फैल गई न्यू हिंसा में 2 होमगार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई।