Nuh Violence: नूंह में अभी भी हालत संगीन है, इंटरनेट पर पाबंदी का बढ़ाया समयकाल

bhawna_ghamasan
Published on:

नूंह में अभी भी हालात संगीन है। आसपास के क्षेत्रों में भी अच्छा खासा हिंसा का असर देखने को मिला। नूंह में हिंसा के बाद से जिले में इंटरनेट सेवा लगातार बंद है। जिसको लेकर रहवासी पहले से बेहद परेशान है और अब यह जानकर और भी परेशान हो जाएंगे। क्योंकि अब एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ा दी गई है। अब जिले में इंटरनेट सेवा 11 अगस्त तक बंद रहेगी। प्रशासन ने कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील देने का फैसला किया है। गुरुग्राम तक फैली अफवाहों पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानों को लेकर हरियाणा पुलिस ने 29 मामले दर्ज किए हैं और 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जिला प्रशासन ने दी जानकारी

आपको बता दें, नूंह हिंसा के बाद जिले में अब तक तीन बार इंटरनेट सेवा को बंद करना पड़ा है। हालांकि, देखा जाए तो अब हालत में धीरे-धीरे सुधार आने लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के हिसाब से आने वाले 11 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी।

11 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

पहले इंटरनेट सेवा 4 अगस्त तक बंद की गई थी। इसके बाद 8 अगस्त तक बढ़ाई और अब हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि अब आने वाले 11 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

9 अगस्त को दी जाएगी कर्फ्यू में ढील

नूंह में बुधवार को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। जिससे रसवासी अपना बाजार कर सकेंगे। जितना जरूरी सामान है घर से बाहर निकल कर वह ला सकेंगे। ढील को लेकर जिलाधीश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग आवाजाही कर सकते हैं।