सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में विधायक विजय शाह की चिकन पार्टी पर NTCA ने मांगी रिपोर्ट, मध्य प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

Meghraj
Published on:

पिछले दो सप्ताह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने मध्यप्रदेश की राजनीति में हाहाकार मचा रखा है। विडिओ में हरसूद से बीजेपी विधायक विजय शाह और उनके मित्र सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में फारेस्ट गार्ड के साथ चिकन, बाटी और भरता पकाते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड विधायक की काफी खिदमत कर रहे है। वे कुर्सियां उठाते और पार्टी का सामान लाते दिख रहे हैं, जबकि नियम यह है कि रिजर्व एरिया में आग नहीं जला सकते न ही पार्टी कर सकते।

इसी के चलते अब नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मामले में की कार्रवाई की संपूर्ण जानकारी मांगी है। इस मामले में वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी दिल्ली को शिकायत की थी। इस पात्र में उन्होंने टाइगर रिजर्व के अधिकारी कृष्णमूर्ति पर संकीर्ण आरोप लगा कर सख्त कार्रवाई की गुजारिश की थी। दरअसल शिकायत में एल कृष्णमूर्ति पर ही आरोप है। अब जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि एक दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।