NSG कमांडो पहुंचे उज्जैन, पहली बार महाकालेश्वर मंदिर में आतंकियों से निपटने की हो रही तैयारी

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्यप्रदेश के उज्जैन में विराजमान 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकालेश्वर जो कि विश्व प्रसिद्ध है, जिनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु जैन नगरी पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से करें इंतजाम किए जाते हैं।

मंदिर परिसर में आपको काफी टाइट सिक्योरिटी देखने को मिलती है चप्पे चप्पे पर बड़े त्योहारों के टाइम पर पुलिस पर और सुना के जवान आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन महाकालेश्वर मंदिर में पहली बार आतंकियों से निपटने के लिए पहली बार एनएसजी कमांडो द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है।

इसको लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं आज रात हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडर मंदिर परिसर में उतरेंगे और श्रद्धालुओं को बाहर निकलना और आतंकियों को ढूंढने की मॉक ड्रिल करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर विश्व प्रसिद्ध होने के चलते यहां पर रोजाना 20 से 30 हजार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।

ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन हमेशा सख्त रहता है और यही कारण है कि एनएसजी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मॉक डील किया जा रहा है। महाकाल लोक बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी करें इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकाल लोक में चौकी बनाने को लेकर भी कम और गृहमंत्री द्वारा ऐलान किए गए थे।