Youtuber मनीष कश्यप पर लगाया गया NSA, कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Share on:

बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तमिलनाडु की मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

दरअसल, मनीष पर आरोप है कि उन्होंने बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल किया। जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष पर एफआईआर दर्ज की है। मनीष ने 5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की अपील करते हुए अलग-अलग जगहों पर दर्ज मुकदमों को जोड़कर एक साथ सुनवाई की मांग की थी। जिसपर अभी सुनवाई नहीं हुई है।

Also Read : Open AI के बाद अब मेटा भी अपने AI टूल SAM के साथ मैदान में, फोटो और वीडियो के ऑब्जेक्ट्स पहचानेगा

बता दें, मनीष मूलरूप से बिहार के रहने वाले है, जिसका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है और वो खुद को ‘सन ऑफ बिहार’ यानी बिहार का बेटा बताते हैं। मनीष यूट्यूब पर ‘सच तक’ नामक एक चैनल चलाते है। जिसके माध्यम से ही मनीष को इतनी प्रसिद्धि मिली। इससे पहले ल 2020 में मनीष ने बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।