सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जल्द इस मामले में नया खुलासा हो सकता है। मानवता को शर्मसार करने वाला या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही बवाल मच चुका है।
वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि सीएम के सख्त निर्देश के बाद सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के ऊपर NSA लगा दिया गया है। इतना ही नहीं सीधी मामले में आज बीजेपी ने भी अपनी जांच कमेटी बनाई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा हम पहले ही इस घटना पर नाराजगी जता चुके हैं। आरोपी को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना के सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक यह मामला पहुंच चूका है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने जांच कमेटी का गठन किया है। सीधी घटना पर भाजपा ने जांच कमेटी गठित की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी सरकार पर हमलवार हो रही है। इतना ही नहीं इस मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए आज आरोपी आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया।