28 से अधिक देशों से NRI ने लिया हिस्सा, कहा- स्टार्टअप बिजनेस, एजुकेशन और मेडिकल टूरिज्म को बेहतर बनाना है

Meghraj
Published on:

इंदौर में कल यानी रविवार को प्रवासी भारतीय सम्मलेन आयोजित किया गया था। जिसमे 28 से अधिक देशों से आए NRI ने भाग लिया। कुछ एनआरआई ऑनलाइन भी इस आयोजन का हिस्सा बने। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नेताओं और हस्तियों ने सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया। इस सम्मलेन को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है।

इस आयोजन के दौरान महापौर ने कहा कि हम दो साल से इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। अब यह हर साल 17 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। मेरा निवेदन है कि दुनियाभर में रहने वाले इंदौरी अपने शहर के विकास में सहयोग करें। महापौर ने आगे कहा कि इंदौर को आईटी सिटी बनाना है और पर्यावरण संरक्षण, सोलर एनर्जी से लेकर तमाम क्षेत्रों में काम करना है। इसमें आप जो भी सहयोग कर सकते हैं करें ताकि हमारा शहर दुनिया में नंबर वन बन सके।

केंद्रीय विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुरलीधरन भी प्रवासी भारतीय सम्मलेन में ऑनलाइन जुड़े। इस दौरान उन्होंने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अभिनंदन किया और कहा कि पिछले साल प्रवासी भारतीय दिवस का जो सम्मेलन जो हुआ था उस समय इंदौर पहुंचने मुझे मौका मुझे मिला था। लेकिन आपके साथ वर्चुअल जुड़कर भी बहुत खुशी हो रही है।

प्रवासी भारतीय ने क्या-क्या कहा:

शिकागो से अंकित शाह ने कहा कि इंदौर जिस प्रकार से का सेंटर है। अन्य स्टार्टअप बिजनेस के लिए सिंगल विंडो का निर्माण किया जा सके ताकि अन्य देश में रह रहे इंदौरी यहां पर किस प्रकार का स्टार्टअप करते है तो उन्हे सहयोग मिल सके।

न्यूयॉर्क के प्रवीण मातोड़े ने कहा कि मेडिकल की फिल्ड में इंदौर को आगे के बढ़ाने के लिये इंदौर को मेडिकल टूरिज्म में आगे कार्य करना आवश्यक है।

मीनाक्षी दुबई से पहुंची थी उनका कहना है कि हमें गर्व है कि हम इंदौर के रहने वाले है। इंदौर ग्लोबल प्लेटफार्म पर अपनी अलग पहचान बनाई है। इंदौर को सस्टेबिलिटी इंदौर के संबंध में कार्य करने के लिए कहा।