प्रवासी भारतीय अतिथियों ने किया हेरीटेज वॉक, पूर्व मंत्री और मॉरीशस के राजदूत हुए शामिल

Share on:

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में आने वाले अतिथियों को इंदौर के वैभव एवं इतिहास के संबंध में इंदौर हेरिटेज वॉक बोलिया सरकार छतरी से प्रारंभ होकर कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा तथा सीपी शेखर नगर पर हेरिटेज वॉक समाप्त हुई। प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि मां अहिल्या की नगरी एवं होलकर कालीन इंदौर के प्रारंभ से वर्तमान में औद्योगिक राजधानी इंदौर के इतिहास एवं वैभव की गाथा के लिए आज बोलिया सरकार छतरी से हेरिटेज वॉक मैं मुखेसवुर चूनी गोस्क पूर्व मंत्री/राजदूत मॉरीशस, एवं अन्य देशों के अतिथियों के साथ ही महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा,एवं पार्षद रूपाली पैठारकर, प्रशांत बडवे, मुद्रा शास्त्री, राहुल जयसवाल, योगेश गेंदर, पुष्पेंद्र पाटीदार, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी एवं डीएसआईएफडी इंटीरियर कॉलेज के विद्यार्थी अन्य उपस्थित थे।

Also Read : एक महिला 800 रुपए खर्च कर बनी करोड़पति, लोगो ने बताया भाग्यशाली

इंदौर हेरिटेज वॉक के अंतर्गत बोलिया सरकार छतरी, कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा, गुरुद्वारा चौराहा प्रिंस यशवंत रोड होते हुए सीपी शेखर नगर उद्यान में हेरिटेज वॉक का समापन हुआ। इंदौर हेरीटेज वॉक के दौरान प्रसिद्ध इतिहासकार जफर अंसारी, प्रवीण श्रीवास्तव, श्रावणी, प्रशांत इंदुलकर ने इंदौर के इतिहास एवं वैभव की विस्तार से जानकारी दी गई।